फ्रेंच ओपन (French Open 2023) के पुरुष एकल खिताब के साथ रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) एटीपी रैंकिंग में कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. पचास साल से अधिक समय पहले कंप्यूटरीकृत रैंकिंग की शुरुआत के बाद से टेनिस रैंकिंग में सबसे अधिक समय पर शीर्ष पर रहने वाले पुरुष या महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले जोकोविच इस रिकॉर्ड में और सुधार करेंगे. जोकोविच ने कहा, ‘बेशक जब आप इतिहास की बात करते हो तो लोग अधिकतर यही बात करते हैं कि आपने कितने ग्रैंडस्लैम जीते या आप कितने समय तक नंबर एक रैंकिंग पर रहे. मैं ये दोनों रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहा हूं जो शानदार है.’
जोकोविच रोलां गैरो पर दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में उतरे थे लेकिन फाइनल में कैस्पर रूड को 7-6 (1), 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहे. एटीपी रैंकिंग में अब अल्कराज दूसरे और दानिल मेदवेदेव तीसरे स्थान पर हैं जबकि रूड चौथे स्थान पर बने हुए हैं. कूल्हे की चोट के कारण जनवरी से बाहर चल रहे राफेल नडाल शीर्ष 100 से बाहर होकर 136वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
महिला टेनिस रैंकिंग में क्या अपडेट है
ये भी पढ़ें
French Open : लाल बजरी पर इगा स्वियातेक ने लगाई खिताबी हैट्रिक, मुचोवा को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन
'यह चैंपियन प्लेयर्स का अपमान होगा', नोवाक जोकोविच ने 'इतिहास का महान पुरुष खिलाड़ी बनने' के सवाल पर तोड़ी चुप्पी
नोवाक जोकोविच ने French Open 2023 जीतकर रचा इतिहास, केस्पर रूड को हराकर राफेल नडाल को पछाड़ा