Wimbledon 2023 Men's Singles: विंबलडन 2023 में पुरुषों की सिंगल्स स्पर्धा में एंड्री रुबलेव, यानिक सिनर और रोमन सफिउल्लिन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. वहीं नोवाक जोकोविच और हबर्ट हरकाज का मुकाबला देर रात होने की वजह से अगले दिन के लिए टल गया. मैच रोके जाने तक जोकोविच दो सेट जीतकर आगे चल रहे थे. रुबलेव ने अंतिम 16 के मुकाबले में एलेक्जेंडर बबलिक को 7-5, 6-3, 6-7 (6), 6-7 (5), 6-4 से मात दी. उनके पास तीसरे सेट में ही मैच अपने नाम करने का मौका था लेकिन वे मैच पॉइंट गंवा बैठे. कजाखस्तान के खिलाड़ी बबलिक पर जीत के दौरान रूसी खिलाड़ी ने इस साल का अब तक का सबसे अच्छा शॉट लगाया. उन्होंने डाइव लगाते हुए विनर खेला जिसने बबलिक को भी हैरान कर दिया. इस जीत के साथ रुबलेव नौवें पुरुष खिलाड़ी बन गए जिन्होंने सभी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन वे कभी इससे आगे नहीं जा सके हैं.
जोकोविच के मुकाबले की बात की जाए तो मैच रोके जाने तक उन्होंने 7-6 (6), 7-6 (6) से पहले दो सेट जीते. दोनों ही सेट टाईब्रेकर में गए और यहां सर्बियाई खिलाड़ी कामयाब रहा. 17वीं वरीयता वाले हरकाज ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी. मैच को देर रात होने के चलते रोका गया. स्थानीय नियमों के अनुसार रात 11 बजे के बाद मैच नहीं कराए जा सकते. इस वजह से ज्यादातर मुकाबले दो सेट के बाद रोक दिए जाते हैं. जो यह मुकाबला जीतेगा वह सेमीफाइनल में जाने के लिए रुबलेव से खेलेगा.
सिनर-सफिउल्लिन ने किसे हराया
आठवीं वरीयता वाले सिनर ने डेनियल इलाही को 7-6 (4), 6-4, 6-3 मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया तो गैरवरीय सफिउल्लिन ने 26वीं वरीयता वाले डेनिस शापोवालोव को 3-6, 6-3, 6-1, 6-3 से पीटा. पुरुषों में 21वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे. फ्रांसिस टियाफू के खिलाफ शनिवार (8 जुलाई) को शुरू हुआ उनका मुकाबला रविवार (9 जुलाई) को खत्म हुआ. दिमित्रोव ने इस मैच को 6-2, 6-3, 6-2 से जीता. वह चौथे राउंड में दाखिल होने वाले आखिरी पुरुष खिलाड़ी रहे. वह अगले दौर में छठी वरीयता प्राप्त होल्गर रुन का सामना करेंगे.
ये भी पढ़ें
Neeraj Chopra: अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं नीरज चोपड़ा, खुद को बताया मोटा, कहा- जैवलिन और क्रिकेट में है ये खास कनेक्शन
Jeremy Lalrinnunga: जो था ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाने का दावेदार वो क्यों हुआ नेशनल कैंप से बाहर, कैसे वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को किया नाराज
एशियन गेम्स से पहले भारतीय जूडो में डोपिंग स्कैंडल, 5 खिलाड़ियों पर लग सकता है 4 साल का बैन, जानें अब किसे मिलेगा मौका