Wimbledon Day 2: वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज ने फ्रांस के चार्डी को दी मात, तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे की आसान जीत

Wimbledon Day 2: वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज ने फ्रांस के चार्डी को दी मात, तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे की आसान जीत

वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने मंगलवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में एंट्री की. स्पेन के इस खिलाड़ी ने पहले दौर में फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अल्कारेज तीसरी बार विंबलडन में भाग ले रहे हैं. इससे पहले वह कभी ऑल इंग्लैंड क्लब में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, लेकिन इस बार उन्हें इस ग्रासकोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच के आठवें खिताब की राह में सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है.

 

सात बार के चैंपियन जोकोविच ने सोमवार को बारिश से प्रभावित मैच में पेड्रो कैचिन को 6-3, 6-3, 7-6 (4) से हराया था. इस बीच महिला वर्ग में अस्वस्थ होने के कारण पिछले सप्ताह ईस्टबोर्न इंटरनेशनल से हटने वाली एलेना रयबाकिना ने पहला सेट गंवाने के बाद अपनी सर्विस में सुधार किया और शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-1, 6-2 से हराया.

 

 

 

फ्रांस के पेनिस्टन को मरे ने दी मात

 

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे ने ब्रिट रयान पेनिस्टन को विंबलडन के राउंड 1 में मात दी. 36 साल के इस खिलाड़ी ने पेनिस्टन को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया. इस दौरान सेंटर कोर्ट पर 8 बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी मौजूद थे. मरे ने पहला राउंड जीतने के बाद कहा कि, काफी लंबे समय बाद मैं खुद को इतना फिजिकली फिट महसूस कर रहा हूं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि ये फिटनेस बरकरार रहेगी.

 

नॉरी भी दूसरे दौर में


इसके अलावा ब्रिटने के कैमरन नॉरी ने भी चेक के थॉमस मचाक को पहले राउंड में 6-3, 6-6, 6-4 से हराया. विंबलडन 2023 के दूसरे दिन बारिश भी आई और कई मैचों को इसके चलते सस्पेंड करने पड़े.

 

ये भी पढ़ें:

पैसों की कमी से डूब रहा वेस्ट इंडीज क्रिकेट? खिलाड़ी T20 लीग्स से कूट रहे हैं चांदी तो इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों बहाएंगे पसीना

साल भर पहले टीम इंडिया से बाहर हुए क्रिकेटर ने जाहिर किया दर्द, कहा- किनारे किए जाने पर वापसी मुश्किल