भारत के लिए 21वीं सदी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले नाइट वॉचमैन, आकाश दीप समेत 3 ने लगाई फिफ्टी

August 02, 2025

Credit: Getty

आकाश दीप ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा.

दूसरी पारी में अर्धशतक

Credit: Getty

वह 2000 से टेस्‍ट में फिफ्टी लगाने वाले भारत के तीसरे नाइट वॉचमैन बन गए हैं.

तीसरे नाइट वॉचमैन

Credit: Getty

उन्‍होंने ओवल टेस्‍ट में भारत की दूसरी पारी में 94 गेंदों में 66 रन बनाए.

94 गेंदों में 66 रन

Credit: Getty

वह 21वीं सदी यानी 2000 के बाद से भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे नाइट वॉचमैन बन गए.

दूसरे नाइट वॉचमैन

Credit: Getty

अमित मिश्रा ने साल 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी.

अमित मिश्रा

Credit: Getty

इससे पहले साल 2010 में बांग्‍लादेश के खिलाफ अमित मिश्रा ने 50 रन बनाए थे.

2010 में पहली बार कमाल

Credit: Getty

भारत के लिए सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाले नाइट वॉचमैन में इरफान पठान की पारी चौथे नंबर पर है.

इरफान पठान

Credit: Getty

पठान ने 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 46 रन बनाए थे.

46 रन

Credit: Getty

इस लिस्‍ट में साल 2000 में बांलादेश के खिलाफ मुरली कार्तिक की 43 रन की पारी 5वें नंबर पर है.

मुरली कार्तिक

Credit: Getty