Beth Mooney

T20I में दुनिया की सबसे तेज महिला क्रिकेटर, महज इतनी पारियों में बनाए 3000 रन

OCT  17, 2024

Credit: Getty

image
Beth Mooney

बेथ मूनी T20I क्रिकेट में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 

Beth Mooney

बेथ मूनी ने महज 100 पारियों में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाए हैं. 

Credit: Getty

Beth Mooney

ऑस्‍ट्रेलिया की बेथ मूनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में बड़ी उपलब्धि हासिल की. 

Credit: Getty

सेमीफाइनल में बेथ मूनी ने 42 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल टी20 में अपने 3000 रन पूरे किए.

Credit: GETTY

बेन मूनी ने स्‍टेफनी टेलर को पीछे छोड़ा. टेलर ने 103 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे.

Credit: Getty