12 महीने बाद ऑस्‍ट्रेलिया टीम में वापसी करने वाले कैमरन ग्रीन का टेस्‍ट में रिकॉर्ड

May 13, 2025

Credit: Getty

ऑस्‍ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया है. 

ऑस्‍ट्रेलिया टीम का ऐलान

Credit: Getty

ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍क्‍वॉड में कैमरन ग्रीन को टीम में चुना है. ग्रीन करीब एक साल बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में वापसी के लिए हैं. 

कैमरन ग्रीन की वापसी

Credit: Getty

पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद ग्रीन मार्च 2024 के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पहला टेस्‍ट मैच खेल सकते हैं. 

पीठ की सर्जरी

Credit: Getty

बैटिंग ऑलराउंडर ग्रीन के पास 2020 से 2024 के बीच 28 टेस्‍ट मैचों का अनुभव हैं. 

28 टेस्‍ट का अनुभव

Credit: Getty

28 टेस्‍ट  की 43 पारियों में ग्रीन ने दो सेंचुरी और छह फिफ्टी समेत 1377 रन बनाए हैं. 

1377 टेस्‍ट रन

Credit: Getty

नॉटआउट 174 रन की पारी टेस्‍ट में उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी रही. 

सबसे बड़ी पारी

Credit: Getty

28 मैचों में ग्रीन के नाम 35.31 की एवरेज से 35 विकेट है.

35 विकेट

Credit: Getty

टेस्‍ट में ग्रीन के नाम एक फाइफर भी है. 27 रन पर पांच विकेट उनका टेस्‍ट में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. 

एक फाइफर

Credit: Getty