पाकिस्तान में हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को पछाड़ किया ये बड़ा करिश्मा 

OCT  09, 2024

Credit: Getty

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रनों का अंबार लगा. 

Credit: Getty

इंग्लैंड के लिए जो रूट (176 रन नाबाद) के बाद हैरी ब्रूक ने भी 141 रनों की नाबाद पारी से इतिहास रच दिया. 

Credit: Getty

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के सामने 173 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के से 141 रनों की नाबाद पारी खेली. 

Credit: Getty

हैरी ब्रूक अब पाकिस्तान में सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं. 

Credit: Getty

पाकिस्तान की सरजमीं पर सबसे अधिक शतक जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज :-

Credit: Getty

4 शतक हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान में सबसे कम छह पारियों में जड़ दिए.

Credit: Getty

4 शतक भारत के मोहिन्दर अमरनाथ ने भी पाकिस्तान में 18 पारियों में जड़े. 

Credit: Getty

4 शतक श्रीलंका के अरविंद द सिल्वा ने 17 पारियों में पाकिस्तान में ठोके थे. 

Credit: Getty

3 शतक पाकिस्तान में आठ पारियों में थिलन समरवीरा ने जड़े.

Credit: Getty

3 शतक पाकिस्तान में नौ पारियों में राहुल द्रविड़ भी जड़ चुके हैं. 

Credit: Getty