विराट कोहली को खास मामले में पछाड़ने से सिर्फ दो रन दूर ये बांग्लादेशी जांबाज 

Oct 05, 2024

Credit: Getty

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-7 बल्लेबाज :- 

Credit: Getty

7. लिटन दास ने 8 पारियों में एक अर्धशतक सहित 190 रन बनाए हैं.

Credit: Getty

6. महमुदुल्लाह ने 12 पारियों में 33 की औसत से 198 रन बनाए हैं.

Credit: Getty

5. मुशफिकुर रहीम ने 11 पारियों में 32.71 की औसत से 229 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

Credit: Getty

4. विराट कोहली 6 पारियों में 2 अर्धशतक सहित 230 रन बनाकर उनसे आगे हैं.

Credit: Getty

3. सब्बीर रहमान ने 6 पारियों में 47.20 की औसत से एक अर्धशतक सहित 236 रन बनाए हैं.

Credit: Getty

2. पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 10 पारियों में 27.70 की औसत से एक अर्धशतक सहित 277 रन बनाए हैं.

Credit: Getty

1. पूर्व टी20I कप्तान रोहित शर्मा ने 13 पारियों में 5 अर्धशतक सहित 477 रन बनाए हैं.

Credit: Getty