OCT 21, 2024
Credit: Getty
आईसीसी ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का ऐलान किया.
टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सात देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली.
Credit: Getty
भारत की तरफ से केवल कप्तान हरमनप्रीत कौर को ही जगह मिली.
Credit: Getty
चैंपियन न्यूजीलैंड और रनरअप साउथ अफ्रीका की तीन-तीन प्लेयर्स को शामिल किया गया.
Credit: Getty
इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की एक- एक खिलाड़ी को टीम में चुना गया
Credit: Getty
टीम ऑफ द टूर्नामेंट- लॉरा वोल्वार्डट (कप्तान), तज़मीन ब्रिट्स, डैनी व्याट, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर, डीएंड्रा डॉटिन, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), अफी फ्लेचर, रोजमेरी मायर, मेगन शट, नॉनकुलुलेको म्लाबा, ईडन कार्सन (12वीं खिलाड़ी )
Credit: Getty