युवराज से लेकर भज्जी तक, इन दिग्गजों ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पढ़े कसीदे

April 29, 2025

Credit: Getty

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोक दिया है

वैभव का कमाल

Credit: Getty

वैभव ने 17 गेंदों पर फिफ्टी और फिर 35 गेंदों पर शतक पूरा किया

35 गेंदों पर शतक

Credit: Getty

इस तरह वैभव अब आईपीएल इतिहास में 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं

सबसे युवा खिलाड़ी

Credit: Getty

वैभव की इस पारी के बाद दिग्गज क्रिकेटर इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं

दिग्गजों ने की तारीफ

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी क्या टैलेंट है. 14 साल की उम्र में शतक लगाना. विश्वास नहीं हो रहा है. ऐसे ही कमाल दिखाते रहो दोस्त

मोहम्मद शमी

Credit: Getty

आप लोग 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे?  इस बच्चे के दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों की पिटाई की है. इसका नाम याद रखना

युवराज सिंह

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी को ढेर सारी बधाई और वो राजस्थान के लिए खेलते हुए जब उन्होंने ये कारनामा किया. इस फ्रेंचाइज में युवा खिलाड़ियों को लेकर कुछ अलग ही है

यूसुफ पठान

Credit: Getty

सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी. आपको ढेर सारी ताकत मिले

हरभजन सिंह

Credit: Getty

वैभव का निडर होकर खेलना, बैट स्पीड, लेंथ को जल्दी पकड़ना और पूरी ताकत पर एनर्जी झोंक देना. धांसू पारी के पीछे यही रेसिपी थी.

सचिन तेंदुलकर

Credit: Getty