पाकिस्‍तानी जमीं पर पहला  शतक ठोक जो रूट ने छोड़ा चार दिग्‍गजों को पीछे

OCT  09, 2024

Credit: Getty

जो रूट ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मुल्‍तान टेस्‍ट में शानदार सेंचुरी लगाई. 

Credit: Getty

रूट ने पाकिस्‍तानी जमीं पर अपने करियर का पहला टेस्‍ट शतक लगाया. 

Credit: Getty

इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज रूट के करियर का ये 35वं शतक है. 

Credit: Getty

रूट टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले दुनिया के बल्‍लेबाज बन गए हैं. 

Credit: Getty

रूट ने पाकिस्‍तान के दिग्‍गज खिलाड़ी मोहम्मद यूनिस खान के नाम, भारत के सुनील गावस्‍कर, वेस्‍टइंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा. 

Credit: Getty

मोहम्मद यूनिस खान , सुनील गावस्‍कर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने चारों के नाम 34-34 टेस्‍ट शतक हैं. 

Credit: Getty