साल 2018 के बाद से टेस्ट में सबसे खराब औसत वाले भारतीय बल्लेबाज

OCT  22, 2024

Credit: Getty

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है लेकिन फिर भी वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह फेल रहे और 0 और 12 रन बना पवेलियन लौट गए थे

Credit: Getty

ऐसे में कुल 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जिनकी औसत साल 2018 से बाद से लगातार गिरी है और इसमें राहुल का भी नाम शामिल है

Credit: Getty

आर अश्विन ने भारत के लिए साल 2018 से अब तद 61 पारी में 20.91 की औसत के साथ कुल 1234 रन बनाए हैं

Credit: Getty

केएल राहुल ने 58 पारी में 27.73 की औसत के 1553 रन बनाए हैं

Credit: Getty

अजिंक्य रहाणे ने 71 पारी में 33.1 की औसत के साथ कुल 2251 रन बनाए हैं

Credit: Getty

हनुमा विहारी ने पिछले 4 सालो में 28 की औसत के साथ 33.56 की औसत के साथ कुल 839 रन बनाए हैं

Credit: Getty

चेतेश्वर पुजारा ने 34.13 की औसत के साथ 86 पारी में 2799 रन बनाए हैं.

Credit: Getty