टी20 क्रिकेट में एक ही टीम के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

April 30, 2025

Credit: Getty

सुनील नरेन ने मैंस टी20 क्रिकेट में एक ही टीम के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड  की बराबरी  कर ली है. 

सुनील नरेन का कमाल 

Credit: Getty

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नरेन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 29 रन पर तीन विकेट लिए.

तीन विकेट लिए

Credit: Getty

इसी के साथ आईपीएल में उनके नाम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से  208 विकेट हो गए हैं.

208 विकेट

Credit: Getty

उन्‍होंने समित पटेल के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. समित ने नॉटिंघमशर के लिए 208 विकेट लिए थे. 

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी

Credit: Getty

सुनील नरेन और समित पटेल की दुनिया के ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने मैंस टी20 क्रिकेट में किसी एक ही टीम के लिए 200 से ज्‍यादा विकेट लिए. 

200 से ज्‍यादा विकेट

Credit: Getty

नरेन के 208 विकेट में से 190 विकेट 186 आईपीएल मैचों में आए, तबकि बाकी के 18 विकेट कोलकाता के लिए 9 चैंपियंस लीग टी20 मैचों में लिए.

208 विकेट

Credit: Getty

सुनील नरेन के पास समित पटेल के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. उन्‍हें सिर्फ एक विकेट की दरकरार है. 

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Credit: Getty

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ अगले मैच में एक विकेट लेने के साथ ही वह नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना देंगे.

एक विकेट की दरकरार

Credit: Getty

क्रिस वुड ने हैंपशर के लिए 199 विकेट, लसित मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 195 विकेट और ग्लूस्टरशर के लिए डेविड पायने ने 193 विकेट लिए थे. 

यह भी लिस्‍ट में 

Credit: Getty