चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा

May 08, 2025

Credit: Getty

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इतिहास रच दिया है

रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड

Credit: Getty

36 साल का ये क्रिकेटर साल 2012 से चेन्नई के लिए खेल रहा है

2012 से चेन्नई के साथ

Credit: Getty

जडेजा ने 184 मैचों में 141 विकेट लिए हैं. ऐसे में उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

टीम के लिए 184 मैच

Credit: Getty

ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 140 विकेट लिए हैं

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट

Credit: Getty

जडेजा को ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 1 विकेट की जरूरत थी और अजिंक्य रहाणे के विकेट लेकर उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया.

ब्रावो का रिकॉर्ड टूटा

Credit: Getty

आईपीएल 2025 में जडेजा का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. जडेजा ने चेन्नई के लिए 12 मैच खेले हैं.

CSK के लिए 12 मैच

Credit: Getty

इस दौरान जडेजा ने बल्ले से 279 रन और सिर्फ 8 बैटर्स को आउट किया है

बल्ले से खराब प्रदर्शन

Credit: Getty

रवींद्र जडेजा का चेन्नई के लिए आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट है

बेस्ट प्रदर्शन

Credit: Getty

तीसरे नंबर पर आर अश्विन हैं जिन्होंने 105 मैचों में चेन्नई के लिए कुल 9 विकेट लिए हैं.

आर अश्विन

Credit: Getty

वहीं एल्बी मॉर्कल चौथे नंबर पर हैं और 78 मैचों में 76 विकेट ले चुके हैं. वहीं दीपक चाहर ने 76 मैचों में 76 विकेट लिए हैं और 5वें नंबर पर हैं.

एल्बी मॉर्कल

Credit: Getty