रोहित शर्मा को बनाने हैं सिर्फ 79 रन और विराट की स्पेशल लिस्ट में जुड़ जाएगा नाम

May 06, 2025

Credit: Getty

टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के बैटर रोहित शर्मा को गुजरात के खिलाफ सिर्फ 79 रन बनाने हैं

79 रन

Credit: Getty

रोहित शर्मा अगर इतने रन बना देते हैं तो वो विराट कोहली के साथ स्पेशल सूची में शामिल हो जाएंगे

कोहली कि लिस्ट में शामिल

Credit: Getty

मुंबई का ओपनर उस वक्त फॉर्म में वापस आया जब रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन ठोके थे

फॉर्म में रोहित

Credit: Getty

इसके बाद रोहित ने पिछली 4 पारियों में तीन अर्धशतक ठोके हैं

तीन फिफ्टी

Credit: Getty

रोहित अगर 79 रन बना देते हैं तो वो आईपीएल के करियर में 7000 रन पूरे कर लेंगे

7000 रन

Credit: Getty

रोहित विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनेंगे. रोहित फिलहाल 262 पारियों में 6921 रन पर हैं

दूसरे बल्लेबाज

Credit: Getty

रोहित ने इस दौरान 29.83 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. वहीं रोहित के दो शतक और 46 अर्धशतक हैं

करियर

Credit: Getty

वहीं रोहित शर्मा अगर तीन छक्के लगा देते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे

छक्के

Credit: Getty

रोहित ने इस सीजन में अब तक कुल 17 छक्के लगा दिए हैं

17

Credit: Getty

रोहित के आईपीएल 2025 सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने 10 पारी में 293 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 32.55 और स्ट्राइक रेट 155.02 है.

आईपीएल 2025

Credit: Getty