IPL इतिहास के एक सीजन में 500 से ज्‍यादा रन बनाने वाले सबसे युवा कप्‍तान

May 07, 2025

Credit: Getty

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

43 रन की पारी

Credit: Getty

शुभमन गिल के आईपीएल 2025 में  500 रन पूरे हो गए हैं. इसी के साथ उन्‍होंने कमाल कर दिया है. 

500 रन पूरे

Credit: Getty

वह आईपीएल सीजन में 500 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे युवा कप्‍तान बन गए हैं. 

दूसरे सबसे युवा कप्‍तान

Credit: Getty

गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल ने 25 साल 280 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है.

25 साल 280 दिन की उम्र

Credit: Getty

विराट कोहली ने 24 साल 186 दिन की उम्र में बतौर कप्‍तान 500 रन की उपलब्धि हासिल की थी. आईपीएल 2013 में कोहली ने 634 रन बनाए थे. 

24 साल 186 दिन

Credit: Getty

श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में 25 साल 340 दिन की उम्र में 500 रन का कमाल किया था. 

श्रेयस अय्यर

Credit: Getty

विराट कोहली ने 2013 के बाद 2015 और 2016 सीजन में भी 500 से ज्‍यादा रन बनाए थे. 

कोहली का कमाल

Credit: Getty

2015 में कोहली ने 26 साल 198 दिन की उम्र और 2016 में 27 साल 184 दिन की उम्र में 500 से ज्‍यादा रन बनाए थे. 

कोहली का रिकॉर्ड

Credit: Getty