सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बैटिंगl से बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, पीछे छूट गए दो दिग्‍गज

April 27, 2025

Credit: Getty

सूर्यकुमार यादव गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 4000 आईपीएल रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं.

4000 आईपीएल रन पूरे

Credit: Getty

सूर्यकुमार यादव ने 2714 गेंदों में अपने 4000 आईपीएल रन पूरे किए.

2714 गेंदों में कमाल

Credit: Getty

उन्‍होंने डेविड वॉर्नर (2809 गेंद) और सुरेश रैना (2886 गेंदों) को पीछे छोड़ा.

इन्‍‍हें छोड़ा पीछे

Credit: Getty

क्रिस गेल के नाम 2658 गेंदों में सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड है. 

गेल नंबर वन

Credit: Getty

एबी डिविलियर्स 2658 गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर है.

डिविलियर्स

Credit: Getty