इस बल्‍लेबाज के नाम है एक ही दिन में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोकने का अद्भुत रिकॉर्ड 

OCT  09, 2024

Credit: Tanmay Agarwal Instagram

हैदराबाद के बल्‍लेबाज तन्‍मय अग्रवाल के नाम रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है

Credit: Tanmay Agarwal Instagram

तन्‍मय रणजी ट्रॉफी में एक सिंगल दिन में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं. 

Credit: Tanmay Agarwal Instagram

उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में अद्भुत रिकॉर्ड बनाया था. 

Credit: Tanmay Agarwal Instagram

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तन्‍मय ने 181 गेंदों में 366 रन की पारी खेली थी. 

Credit: Tanmay Agarwal Instagram

फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट के इतिहास का ये सबसे तेज तिहरा शतक भी है. 

Credit: Tanmay Agarwal Instagram