टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले टीमें, इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड

OCT  10, 2024

Credit: Getty

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में 759 रन ठोके थे. इस दौरान टीम ने 7 विकेट गंवा पारी घोषित कर दी थी.

Credit: Getty

श्रीलंका ने साल 2009 में भारत के खिलाफ 760 रन ठोके. टीम ने 7 विकेट गंवा पारी घोषित कर दी थी.

Credit: Getty

पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 765 रन बनाए थे और 6 विकेट गंवा पारी घोषित कर दी थी.

Credit: Getty

वेस्टइंडीज ने भी ये कमाल किया है. टीम ने साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 790 रन बना पारी घोषित कर दी थी.

Credit: Getty

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2024 में 823 रन और 7 विकेट पर पारी घोषित कर दी.

Credit: Getty

इससे पहले भी साल 1930 में इंग्लैंड की टीम 849 रन बना ऑलआउट हो चुकी है.

Credit: Getty

वहीं 1938 में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 903 रन बनाए थे और पारी घोषित की थी

Credit: Getty

लेकिन सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम है. टीम ने साल 1997 में 6 विकेट गंवा 952 रन ठोके थे और पारी घोषित की थी.

Credit: Getty