OCT 20, 2024
Credit: Getty
बेंगलुरु के मैदान में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा .
न्यूजीलैंड ने साल 1988 यानि 13109 दिन बाद पहली बार भारत में टेस्ट जीत दर्ज की है.
Credit: Getty
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में रचिन रवीन्द्र ने 134 रन तो दूसरी पारी में 48 रनों की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
Credit: Getty
भारत में टेस्ट जीत दर्ज करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान :-
Credit: Getty
1969 में ग्राहम डोलिंग ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को जिताया था.
Credit: Getty
1988 में जॉन राईट की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम भारत में जीती थी.
Credit: Getty
अब 2024 में टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने भारत को हराया था.
Credit: Getty