January 29, 2025
Credit: PTI
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शानदार शतक जमाया.
Credit: Getty
उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग करते हुए 135 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 16वां शतक पूरा किया.
Credit: Getty
इस शतक के साथ ही उस्मान ख्वाजा अब श्रीलंका की धरती पर एक कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: Getty
श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में शतक जमाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज :-
Credit: Getty
38 वर्ष 42 दिन - उस्मान ख्वाजा, गॉल, 2025
Credit: Getty
37 वर्ष 215 दिन - यूनिस खान, पल्लेकेले, 2015
Credit: Getty
37 वर्ष 93 दिन - सचिन तेंदुलकर, कोलंबो, 2010
Credit: Getty
37 वर्ष 43 दिन - एलन बॉर्डर, मोरातुवा, 1992
Credit: Getty