फैंस को क्यों आ रही है 9 साल पुराने विराट कोहली की याद, ये है वजह

April 28, 2025

Credit: Getty

आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाका कर रहे हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं

विराट जैसा कोई नहीं

Credit: Getty

कोहली साल 2008 से इस टीम के साथ खेल रहे हैं. ऐसे में एक सिंगल फ्रेंचाइज के लिए खेलने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है

2008 से अब तक

Credit: Getty

विराट इस सीजन में जिस तरह से खेल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि उनका साल 2016 सीजन का प्रदर्शन वापस आ सकता है

2016 वाले कोहली की वापसी?

Credit: Getty

विराट कोहली ने साल 2016 सीजन में 16 पारी में 973 रन ठोके थे. अब तक किसी भी बैटर ने एक सीजन में इतने रन नहीं बनाए हैं

900 से ज्यादा रन

Credit: Getty

विराट के नाम साल 2016 से पहले आईपीएल में एक भी शतक नहीं था. लेकिन उस साल कोहली ने चार शतक ठोके

4 शतक

Credit: Getty

कोहली के नाम आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड था जो 11 है

सबसे ज्यादा 50 प्लस

Credit: Getty

साल 2016 में कोहली ने 81.08 की औसत के साथ रन बनाए थे

औसत

Credit: Getty

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट इस दौरान 152.03 की थी

स्ट्राइक रेट

Credit: Getty

इसके अलावा कोहली छक्के लगाने के मामले में भी सबसे ज्यादा आगे थे. कोहली ने एक सीजन में कुल 38 छक्के लगाए थे

छक्के

Credit: Getty

इस सीजन में विराट कोहली ने 10 मैचों में 63.29 की औसत और 136.87 की स्ट्राइक रेट से अब तक कुल 443 रन बना चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीजन में भी वो 900 रन बना सकते हैं.

साल 2025

Credit: Getty