कौन हैं यश राठौड़? जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में 194 रनों की पारी से बिखेरा जलवा

Sep 13, 2025

Credit: BCCI

दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में जारी है.

दलीप ट्रॉफी 

Credit: BCCI

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यश राठौड़ ने 194 रनों की शानदार पारी खेली.

यश राठौड़

Credit: YASH INSTAy

यश राठौड़ इसके साथ ही दोहरा शतक जमाने से चूक गए और उनकी टीम सेंट्रल जोन ने 511 का विशाल टोटल बनाया.

यश राठौड़ की पारी 

Credit: YASH INSTA

ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं यश राठौड़, जिन्होंने बल्लेबाजी से जीता दिल.

कौन हैं यश राठौड़ ?

Credit: YASH INSTA

25 साल के यश राठौड़ का जन्म 16 मई 2000 को हुआ और वह विदर्भ की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

यश राठौड़

Credit: BCCI

यश राठौड़ ने बीते रणजी सीजन में भी बल्ले से रन बरसाए थे और विदर्भ को चैंपियन भी बनाया था.

रणजी चैंपियन हैं यश 

Credit: YASH INSTA

यश राठौड़ अभी तक  20 फर्स्ट क्लास मैच में 50.66 की औसत के साथ 1672 रन बना चुके हैं.

यश का कमाल 

Credit: BCCI

यश ने 24 लिस्ट A मैच में 47.72 की औसत के साथ 859 रन बनाए हैं.

सफ़ेद गेंद में भी कमाल का औसत 

Credit: YASH INSTA

यश ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 87 और 78 रन की पारी खेली थी.

दलीप ट्रॉफी में यश का जलवा 

Credit: BCCI

यश की बैटिंग के दमपर रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के सामने पहली पारी में 362 रन की बढ़त बनाई.

सेंट्रल जोन की मजबूत स्थिति 

Credit: YASH INSTA