Sep 13, 2025
Credit: BCCI
दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में जारी है.
Credit: BCCI
दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यश राठौड़ ने 194 रनों की शानदार पारी खेली.
Credit: YASH INSTAy
यश राठौड़ इसके साथ ही दोहरा शतक जमाने से चूक गए और उनकी टीम सेंट्रल जोन ने 511 का विशाल टोटल बनाया.
Credit: YASH INSTA
ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं यश राठौड़, जिन्होंने बल्लेबाजी से जीता दिल.
Credit: YASH INSTA
25 साल के यश राठौड़ का जन्म 16 मई 2000 को हुआ और वह विदर्भ की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
Credit: BCCI
यश राठौड़ ने बीते रणजी सीजन में भी बल्ले से रन बरसाए थे और विदर्भ को चैंपियन भी बनाया था.
Credit: YASH INSTA
यश राठौड़ अभी तक 20 फर्स्ट क्लास मैच में 50.66 की औसत के साथ 1672 रन बना चुके हैं.
Credit: BCCI
यश ने 24 लिस्ट A मैच में 47.72 की औसत के साथ 859 रन बनाए हैं.
Credit: YASH INSTA
यश ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 87 और 78 रन की पारी खेली थी.
Credit: BCCI
यश की बैटिंग के दमपर रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के सामने पहली पारी में 362 रन की बढ़त बनाई.
Credit: YASH INSTA