WPL का खिताब किस-किस टीम ने जीता है

February 14, 2025

Credit: WPL

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से है. यह इस लीग का तीसरा एडिशन है. आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच है.

WPL का आगाज

Credit: WPL

डब्ल्यूपीएल की शुरुआत 2023 से हुई है और तब से हर साल फरवरी-मार्च के महीने में यह लीग आयोजित होती है. 

WPL का इतिहास

Credit: PTI

डब्ल्यूपीएल के अभी तक दो सीजन खेले गए हैं और दो अलग-अलग टीमों ने खिताब जीते हैं. 

WPL के विजेता

Credit: PTI

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल की पहली विजेता बनी. मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी.

WPL की पहली विजेता टीम

Credit: WPL

स्मृति मांधना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन में डब्ल्यूपीएल जीता. उसने फाइनल में दिल्ली को हराया.

RCB ने कब जीता WPL

Credit: PTI

दिल्ली कैपिटल्स इकलौती टीम है जिसने दो बार डब्ल्यूपीएल फाइनल में जगह बनाई लेकिन दोनों बार हार झेलनी पड़ी.

दिल्ली कैपिटल्स 2 बार हारी

Credit: PTI