6 साल में दूसरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में पीटा, सामने आई आश्चर्य में डाल देने वाली ये 7 समानताएं

भारत ए टीम (India A Cricket Team) को इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में पाकिस्तान ए (Pakistan A Cricket Team) के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत ए टीम (India A Cricket Team) को इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में पाकिस्तान ए (Pakistan A Cricket Team) के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. 353 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 224 रन पर ढेर हो गई और 128 रन से हारी. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 352 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से तैयब ताहिर ने शतक लगाया. पाकिस्तान ने दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता है. उसने लगातार दूसरी बार यह किया. 2019 में भी वह ही चैंपियन बना था. इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान की भारत पर जीत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की यादें ताजा कर दीं. तब भी पाकिस्तान जीता था और उसने फाइनल में भारत को हराया था. इस तरह छह साल में दूसरी बार पाकिस्तान ने भारत का फाइनल में सपना तोड़ा.

 

पाकिस्तान की इमर्जिंग एशिया कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2027 फाइनल में जीत में सात समानताएं नज़र आती हैं जो हैरान करती है. ऐसा लगता है जैसे छह साल पुरानी कहानी फिर से दोहराई गई. जानिए कौनसी समानताएं इन दोनों फाइनल में देखने को मिली.

 

पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज में हार के बाद जीत


चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के हाथों शिकस्त मिली थी. तब भारत ने 124 रन से जीत हासिल की थी. मगर फाइनल में टीम इंडिया हार गई और पाकिस्तान ने 180 रन के बड़े अंतर से मैच व टूर्नामेंट अपने नाम किया. इमर्जिंग एशिया कप को देखा जाए तो भारत ए ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तानी टीम को आठ विकेट से पीटा. मगर फाइनल में 128 रन से पटखनी खा गए.

 

भारत की हार का बड़ा अंतर


दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान की जीत का अंतर 100 से रन से ऊपर रहा. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मैच उसने 180 रन के अंतर से जीता था. तब उसने 338 रन का स्कोर बनाया था. इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल 128 रन से जीता. इसमें उसने 352 रन बनाए.

 

भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया


2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी. छह साल पहले उसने पड़ोसी टीम को नौ विकेट से धूल चटाई थी. अभी इमर्जिंग एशिया कप में बांग्लादेश को भारत से 51 रन से पराजय मिली.

 

विकेट कीपर बल्लेबाज पाकिस्तान का कप्तान


इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस के पास थी. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. दिलचस्प बात है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद भी कीपर थे.

 

नो बॉल पड़ी भारी


चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल काफी मशहूर हुई थी. इस पर पाकिस्तान के ओपनर फख़र जमां को जीवनदान मिला था. चौथे ओवर की पहली गेंद पर विकेट के पीछे कीपर एमएस धोनी ने कैच लिया था लेकिन नो बॉल के चलते यह अमान्य हो गया. बाद में जमां ने शतक लगाया. इसी तरह की घटना इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में हुई. राजवर्धन हंगरगेकर की गेंद चौथे ओवर में नो बॉल रही और सईम अयूब को जीवनदान मिला. उन्होंने मैच में 59 रन की पारी खेली.

 

दिल्ली से भारत का कप्तान


2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे. वे घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था. इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया की कमान यश धुल के पास रही. वे भी दिल्ली से आते हैं और 2022 में भारत ने उनकी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Ishan Kishan Fifty: इशान किशन ने बल्ले पर पंत का नाम-नंबर लिखकर बवाल काटा, धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर
IND vs WI: रोहित-किशन के रिकॉर्ड अर्धशतकों के बाद अश्विन का जादू, 365 के लक्ष्य के आगे बेहाल वेस्ट इंडीज, टीम इंडिया क्लीन स्वीप से 8 विकेट दूर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share