मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपनाया रौद्र अंदाज, 13-चौके-छक्कों से ठोक डाला शतक, टीम को मिली धांसू जीत

Muhammad Waseem: एमआई एमिरेट्स की तरफ से खेलने वाले मोहम्‍मद वसीम ने ACC Men Premier Cup के फाइनल में शानदार शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

Profile

किरण सिंह

शतक का जश्‍न मनाते मोहम्‍मद वसीम

शतक का जश्‍न मनाते मोहम्‍मद वसीम

Highlights:

ACC Men's Premier Cup: फाइनल में गरजा एमआई एमिरेट्स के बल्‍लेबाज का बल्‍ला

Muhammad Waseem: मोहम्‍मद वसीम ने 56 गेंदों में ठोके 100 रन

मुंबई इंडियंस इस समय आईपीएल 2024 में लड़ रही है. हार्दिक पंड्या की टीम धीमी शुरुआत के बाद पटरी पर लौटी है. मुंबई इंडियंस में जश्‍न का माहौल है. इसी बीच मुंबई इंडियंस अपने एक बल्‍लेबाज के रौद्र अंदाज को देखकर जरूर झूम उठी होगी. एमआई के बल्‍लेबाज का संबंध भले ही आईपीएल से ना हो, मगर एमआई से जरूर है. बल्‍लेबाज की फॉर्म से फ्रेंचाइजी भी खुश हो गई होगी. 

 

एमआई फ्रेंचाइजी की एक दूसरी टीम के बल्‍लेबाज ने अपना रौद्र अंदाज अपनाते हुए अपनी टीम को खिताब दिला दिया है. इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलने वाले यूएई के सलामी बल्‍लेबाज पाकिस्‍तानी मूल के मोहम्‍मद वसीम ने एसीसी मैंस प्रीमियर कप के फाइनल में ओमान के खिलाफ 56 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए. उन्‍होंने ओमान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. वसीम ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और सात छक्‍के लगाए. उनकी लाजवाब पारी के दम पर यूएई ने फाइनल में धांसू जीत हासिल कर ली. 

 

यूएई ने ओमान को हराकर जीता खिताब

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए यूएई ने 4 विकेट पर 204 रन बनाए थे. कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम ने अलीशान के साथ 93 रन की पार्टनरशिप की. अलीशान ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए. वहीं उनके अलावा आसिफ खान ने 16 गेंदों पर 38 रन बनाए. कप्‍तान वसीम यूएई के लिए अकेले लड़े और ओमान के सामने चुनौतीपूर्ण स्‍कोर रखा. ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 2 विकेट लिए. 205 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ओमान 20 ओवर में 149 रन ही बना पाई. ओमान के लिए सबसे ज्‍यादा 49 रन प्रतीक ने बनाए. वहीं यूएई के जुनैद सिद्धकी ने 38 रन पर तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: विराट कोहली ने विकेट के बवाल के बीच रचा इतिहास, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

Virat Kohli Angry Video: विराट कोहली फुल टॉस पर आउट हुए तो पैर पटकते हुए लौटे, डस्टबिन पर उतारा गुस्सा तो कर बैठे यह गलती

'छाती ठोककर कहता हूं नॉट आउट है', विराट कोहली को आउट देने पर भड़े नवजोत सिंह सिद्धू, लाइव कमेंट्री में खूब सुनाया, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share