आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मुकाबले में विराट कोहली हाई फुल टॉस गेंद पर आउट दिए गए. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर वे कैच आउट हुए. इससे आरसीबी के पूर्व कप्तान काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने अंपायर्स से काफी बहस की और फिर पैर पटकते हुए पवेलियन गए. इस मामले पर अब नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कोहली आउट नहीं थे. इस तरह से आउट देना सही नहीं है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव कमेंट्री में अपनी नाराजगी जाहिर की.
विराट कोहली केकेआर से मिले 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट दिए गए. वे बाहर निकलकर खेल रहे थे और गेंद उनकी कमर के पास आई और वे इसे सही से खेल नहीं पाए. गेंद बल्ले से लगकर हवा में उछली और हर्षित राणा ने इसे लपक लिया. कोहली ने डीआरएस लिया लेकिन इस तरह की गेंद पर अंपायर रिव्यू करते हैं. इसमें सामने आया कि कोहली बाहर निकलकर खेल रहे थे और गेंद अगर आगे तक जाती तो नीचे रहती. इस लिहाज से थर्ड अंपायर ने गेंद को सही माना और कोहली को जाना पड़ा.
सिद्धू ने कोहली को आउट देने पर क्या कहा
कोहली को तकनीक के आधार पर आउट दिया गया. हालांकि वे और आरसीबी का खेमा सहमत नहीं था लेकिन फैसला सही नहीं था. मगर कमेंट्री कर रहे नवजोत सिद्धू ने माना कि कोहली नॉट आउट थे. उनका तर्क था कि इस तरह से आउट नहीं करना चाहिए. उनकी मांग थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स को कोहली को बुला लेना चाहिए था. सिद्धू ने कहा,
धोनी ने चलते हुए टेस्ट में (इयान) बेल को वापस बुलाया. उन्होंने 200 बनाए. लेकिन धोनी को इंटरनेशनल लेवल पर स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट मिला. ऐसे में तुम्हें 10 उदाहरण देता हूं. तुम बीमर मारकर विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट करोगे यार. फिर बोलोगे की नवजोत सिंह सिद्धू इसका इस्तकबाल करेगा! कभी नहीं करेगा. छाती ठोककर कहता हूं वह नॉट आउट था. यह खेल के लिए अच्छा नहीं है. यह खेल भावना के लिए ठीक नहीं. अगर नियम बुरा है तो उसे बदलना चाहिए. समय के हिसाब से कानून बदलना चाहिए.
किस तकनीक से कोहली हुए आउट
बीसीसीआई ने हाई फुल टॉस को लेकर विवादों को खत्म करने के लिए आईपीएल 2024 से नई तकनीक शुरू की. इसके तहत टूर्नामेंट में खेल रहे सभी खिलाड़ियों की लंबाई नापी गई. इसके बाद इसे हॉक आई ऑपरेटर्स के सिस्टम में यह जानकारी फीड की गई. अब जब भी हाई फुल टॉस होती है तब रिप्ले में बल्लेबाज की लंबाई और गेंद की लाइन को देखा जाता है. अगर बल्लेबाज सीधे खड़े रहे और गेंद उससे ऊपर रहे तब वह नो बॉल होती है. ऐसा नहीं होने पर सही होती है. कोहली के मामले में गेंद उनकी कमर से नीचे जा रही थी. साथ ही वह क्रीज से काफी बाहर निकलकर खेल रहे थे.
ये भी पढे़ं
KKR vs RCB : दिनेश कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ मैदान में आते ही रचा इतिहास, धोनी और रोहित के ख़ास क्लब में बनाई जगह
KKR vs RCB : 'गौतम गंभीर और विराट कोहली कोई दुश्मन नहीं...', नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते की बताई हकीकत
चेतेश्वर पुजारा ने IPL 2024 के बीच यह क्या किया! जबरदस्त फिफ्टी ठोकने के बाद साथी के साथ किया दगा, खुद को ही मिली सजा, देखिए Video