BANvsAFG: बांग्लादेशी बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में भी ठोका टेस्ट शतक, 3 भारतीयों वाली लिस्ट में बनाई जगह

Bangladesh vs Afghanistan only Test: बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Bangladesh vs Afghanistan only Test: बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया. उन्होंने 124 रन की पारी खेली और एक खास लिस्ट में जगह बनाई जिसमें भारत के तीन सूरमा खिलाड़ी भी शामिल हैं. नजमुल हुसैन शंटो ने अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में 146 रन बनाए थे. दूसरी पारी में उन्होंने 151 गेंद खेली और 15 चौकों की मदद से 124 रन बनाए. वे दूसरे ही बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया है. उनसे पहले 2018 में मोमिनुल हक ने ऐसा किया था. हक ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में सैकड़ा उड़ाया था.

 

नजमुल के शतक के बूते बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन का स्कोर बनाया था. दूसरी पारी के शतक के बूते मेजबान टीम फिर से 300 प्लस रन बनाने में कामयाब रही और उसने अफगानिस्तान पर 600 प्लस की बढ़त ले ली.

 

दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले 12वें एक्टिव बल्लेबाज


24 साल के नजमुल वर्तमान में टेस्ट खेल रहे बल्लेबाजों में 12वें ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोके हैं. साथ ही वर्तमान में एक्टिव एशियन बल्लेबाजों में छठे नंबर पर उनका शामिल होता है. उनके अलावा इस लिस्ट में भारत के अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम आते हैं. इनके अलावा पाकिस्तान के इमाम उल हक और बांग्लादेश के मोमिनुल हक भी लिस्ट का हिस्सा हैं.

 

टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले एक्टिव बल्लेबाज


विराट कोहली
रोहित शर्मा
अजिंक्य रहाणे
स्टीव स्मिथ
डेविड वॉर्नर
शे होप
उस्मान ख्वाजा
मार्नुस लाबुशेन
मोमिनुल हक
जॉनी बेयरस्टो
इमाम उल हक
नजमुल हुसैन शंटो

 

जोरदार फॉर्म में हैं नजमुल


पिछले छह-सात महीनों से नजमुल जोरदार फॉर्म में हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. वे पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं जिन्होंने बीपीएल के एक सीजन में 500 से ऊपर रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत के तीनों मुकाबले में उन्होंने मैच जिताऊ पारियां खेलीं. आयरलैंड के खिलाफ जब बांग्लादेश ने 320 रन का पीछा किया तब 93 गेंद में 117 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें

Ruturaj Gaikwad का T20 में धूमधड़ाका जारी, केदार जाधव की टीम के खिलाफ 27 गेंद में 10 चौके-छक्के लगाकर मचाया तूफान
IND vs WI Test: टीम इंडिया 21 साल और 23 टेस्ट से वेस्ट इंडीज से टेस्ट नहीं हारी, अब निशाने पर 50 साल पुराना रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share