'आपने मेरा रिकॉर्ड देखा होगा, कुछ भी कर सकता हूं', भारतीय स्टार का T20 World Cup पर बोलती बंद करने वाला बयान

अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुन लिए गए थे. लेकिन चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे.वे 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में शामिल थे.

Profile

Shakti Shekhawat

अक्षर पटेल (बीच में) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कारगर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.

अक्षर पटेल (बीच में) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कारगर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.

Highlights:

अक्षर पटेल ने भारत के लिए अभी तक 51 टी20 मैचों मेंं 47 विकेट लिए हैं.

अक्षर पटेल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना तय है.

इस साल जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. टी20 क्रिकेट खेलने वाले हरेक खिलाड़ी की नज़रें इस टूर्नामेंट में खेलने पर हैं. भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इससे अछूते नहीं है. वे अफगानिस्तान टी20 सीरीज के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2024 के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने मोहाली में मुकाबले के बाद कहा कि वे सेलेक्शन को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे क्योंकि इससे बेवजह का प्रेशर बनता है.

 

अक्षर ने कहा, 'निश्चित रूप से दो मैच बचे हुए हैं और फिर आईपीएल होगा. लेकिन मैं उस तरह से नहीं सोच रहा. यह वर्ल्ड कप का साल है और मुकाबला है लेकिन यह आप पर है कि इसे कैसे लेते हैं. लेकिन सबसे जरूरी है कि आप प्रोसेस पर डटे रहो. इसलिए यह टेस्ट सीरीज है और फिर वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल है. इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोच रहा और खुद को सेलेक्शन के बोझ से दूर रख रहा हूं. आपने मेरा रिकॉर्ड देखा होगा, कुछ भी कर सकता हूं मैं. इसलिए विश्व कप टीम चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा.'

 

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए थे अक्षर

 

अक्षर वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुन लिए गए थे. लेकिन चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल सका लेकिन इस दौरान मैंने अपने खेल पर मेहनत की. मैं एनसीए में अपने खेल पर काम कर रहा था. मेरे पास लेग स्पिनर की तरह विविधता नहीं है लिहाजा बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर मैंने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की.’

 

अक्षर का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए रवींद्र जडेजा से मुकाबला रहेगा. दोनों एक जैसे खिलाड़ी हैं और निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करते हैं. हालांकि हालिया समय में अक्षर अपनी बैटिंग के चलते जडेजा पर भारी पड़े हैं. ऐसे में इन दोनों में किसे जगह मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर : WPL 2024 सीजन पर आई अपडेट, पहली बार भारत के इन दो शहरों में खेले जाएंगे मैच
भुवनेश्वर कुमार 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे, पहले ही दिन मचाया हड़कंप, बंगाल के धुरंधर हुए जमींदोज
क्या Champions Trophy 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान आपस में खेलेंगे क्रिकेट सीरीज?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share