SL vs AFG : इब्राहिम जादरान के पहले टेस्ट शतक से अफगानिस्तान का पलटवार, श्रीलंका सिर्फ 42 रन आगे

SL vs AFG, Ibrahim Zadran : इब्राहिम जादरान ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) की श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी करा डाली.

Profile

PTI Bhasha

श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद इब्राहिम जादरान

श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद इब्राहिम जादरान

Highlights:

SL vs AFG, Ibrahim Zadran : इब्राहिम जादरान ने जड़ा पहला शतकSL vs AFG, Ibrahim Zadran : श्रीलंका से सिर्फ 42 रन पीछे अफगानिस्तान

SL vs AFG, Ibrahim Zadran :  इब्राहिम जादरान के पहले टेस्ट शतक से अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 199 रन बनाकर जोरदार वापसी की. पहली पारी में 241 रन से पिछड़ने के बाद इब्राहिम (नाबाद 101) ने नूर अली जादरान (47) के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़कर अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने रहमत शाह (नाबाद 46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी की जिससे अफगानिस्तान की टीम अब श्रीलंका से सिर्फ 42 रन से पीछे है.

 

इब्राहिम ने जड़ा पहला टेस्ट शतक 


अपना छठा टेस्ट खेल रहे इब्राहिम अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान अब तक 217 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़ चुके हैं. नूर अली को असिता फर्नांडो ने एलबीडबल्यू करके श्रीलंका को दूसरी पारी में एकमात्र सफलता दिलाई.

 

इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से नवीद जादरान (83 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट चटकाकर श्रीलंका को पहली पारी में 439 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 198 रन ही बना सकी थी.

 

श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए थे 439 रन

 

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 410 रन से की और 29 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए. सदीरा समरविक्रमा (27) को नवीद ने रहमत के हाथों कैच कराया जबकि प्रबाथ जयसूर्या (02) को इनस्विंगर पर बोल्ड किया. निजात मसूद ने फर्नांडो (00) को बोल्ड करके श्रीलंका की पारी का अंत किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : '600 भी चेज कर देंगे', 399 रनों के लक्ष्य पर जेम्स एंडरसन ने कोच ब्रैंडन मैक्कुलम का बताया प्लान

IND vs ENG : शुभमन गिल ने 11 महीने बाद विशाखापत्तनम में पिता के सामने जड़ा स्पेशल शतक, कहा - उनके मैदान में होने से...

Ranji Trophy में 23 साल के गेंदबाज का कहर, 8 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, 80 पर ढेर हो गई पूरी टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share