Video : पाकिस्तानी गेंदबाज की घातक बाउंसर से अफगानी बल्लेबाज का निकला खून, मैदान में पसरा सन्नाटा, बाल-बाल बची जान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan, 3rd T20I) के बीच शारजाह में तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan, 3rd T20I) के बीच शारजाह में तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 116 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मगर इसी दौरान अफ़ग़ानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान की जान बाल-बाल बची. पाकिस्तानी गेंदबाज इहसानुल्लाह की घातक बाउंसर सीधा उनके गर्दन के पास जाकर लगी. जिस पर खून भी निकला आया. इस घटना के बाद सभी खिलाड़ी चौंक गए और मैदान में सन्नाटा पसर गया. हालांकि वह तुरंत मैच छोड़कर चले गए और बाद में ठीक नजर आए.

 

11वें ओवर में घटी घटना 


दरअसल, पाकिस्तान के दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते अफ़ग़ानिस्तान के 71 रन पर चार विकेट गिर चुके थे, तभी क्रीज पर पर जादरान बल्लेबाजी करने आए. तभी पारी के 11वें ओवर में पाकिस्तान के इहसानुल्लाह गेंदबाजी कर रहे थे. नबी को दूसरी गेंद और आउट करने के बाद इहसानुल्लाह ने जादरान का स्वागत बाउंसर से किया और इस गेंद पर खुद को बचाते-बचाते गर्दन के पास खा बैठे. इहसानुल्लाह की गेंद जादरान के ग्लव्स से लगने के बाद सीधा हेलमेट की ग्रिल के नीचे से जबड़े के निचले हिस्से और गर्दन के ऊपरी हिस्से के बीच तेजी से जा लगी. इसके बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी भागते हुए जादरान के पास आए और जब उन्होंने हेलमेट उतारा तो खून साफ़ तौरपर नजर आ रहा था. इसके बाद जादरान रिटायर्ड हर्ट हो गए और बाद में ये खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर सका.

 

 

जादरान को इहसानुल्लाह ने गले लगाया


जादरान के मैदान छोड़कर जाने के बाद इहसानुल्लाह ने अगली ही गेंद पर करीम जनत को क्लीन बोल्ड करके लगभग अफगानिस्तान के लिए मैच समाप्त कर डाला. 11वें ओवर में इहसानुल्लाह ने मोहम्म्ब नबी को आउट किया, जादरान चोटिल हुए और करीम जनत भी बोल्ड हुए. इस तरह यही ओवर टर्निंग पॉइंट भी बना और अफ़ग़ानिस्तान की टीम 116 ररनों पर ढेर होकर 66 रनों से तीसरा मैच हार गई. हालांकि सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने के चलते अफगानिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया. जबकि मैच के बाद जादरान भी बैंडएड लगाकर मैदान में मुस्कुराते नजर आए और इहसानुल्लाह ने जादरान को गले भी लगाया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की चोट ने किया परेशान तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान

IPL 2023: जिसे आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला भाव वो राजस्थान रॉयल्स में हुआ शामिल, प्रसिद्ध कृष्णा को किया रिप्लेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share