एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने कमाल किया, जबकि इसके बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने धमाका कर दिया. 58 रन के चेज में अभिषेक ने मैदान में आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. जबकि 16 गेंद में तीन छक्के से 30 रन बनाए तो भारत ने सिर्फ 27 गेंद में ही जीत दर्ज कर ली. इस तरह अभिषेक की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
अजय जडेजा ने अभिषेक शर्मा को लेकर क्या कहा ?
अभिषेक शर्मा के तूफानी तेवर को देखकर अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
उनका अपना एक अलग ही स्टाइल है, पूरी दुनिया के बल्लेबाज ऑन साइड में चौके और छक्के लगाते हैं. इसका ये मतलब नहीं कि वो ऑन साइड नहीं मार सकते. लेकिन वो ऑफ साइड को फेवर करते हैं. एक गेंदबाज को हर एक कोच कहता है कि ऑफ साइड स्टंप की लाइन पर फोकस करो, ये बंदा उसी लाइन पर शॉट खेलता है. वो ऐसे शॉट खेलता है जैसे किसी को थप्पड़ मार रहा हो.
जडेजा ने अभिषेक को लेकर आगे कहा,
लोग सोच रहे होंगे कि भारतीय बल्लेबाज़ी अब शुरू होने वाली है, लेकिन उन्होंने मैच 4.3 ओवर में ही ख़त्म कर दिया, और ये तो पहली गेंद थी. उसमें भी जरा सा सम्मान नहीं प्रकट किया.
वहीं शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बचपन से एक साथ क्रिकेट खेले आ रहे है. इन दोनों दोस्तों की जोड़ी को लेकर जडेजा ने आगे कहा,
मैं इन दोनों दोस्त के बारे में सोच रहा था कि बड़े होते हुए अपने शहर में क्लब क्रिकेट खेला, आप गुंडे होते हैं और स्कूल टीम को इसी तरह से हराते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी यही शो किया. जब ये दोनों भारत के लिए एक साथ बल्लेबाजी करेंगे, तो वे इस तरह के मैच खत्म करेंगे. यही इन दोनों का सपना भी होगा, जिसे वो जी रहे हैं.
अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला
वहीं मैच की बात करें तो एशिया कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ यूएई की टीम 57 रन ही बना सकी और भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी टीम का ये सबसे न्यूनतम स्कोर बना. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 27 गेंद में चेज को हासिल करने के साथ नौ विकेट से जीत दर्ज की और उसका नेट रन रेट 10 से अधिक का हो गया है. टीम इंडिया अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी, कहा- सारे लड़के...
IND vs UAE: भारत से बुरी तरह हारने के बाद यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम का दिल टूटा, बोले- इन लोगों ने हर बल्लेबाज...
ADVERTISEMENT