टी20 रैंकिंग्स में अभिषेक शर्मा का राज कायम, भारतीय कप्तान के साथ इस बैटर को भी मिला फायदा, जानें कौन किस नंबर पर पहुंचा

अभिषेक शर्मा का टी20 रैंकिंग्स में राज जारी है और वो नंबर 1 पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी रैंकिंग्स में फायदा मिला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी ठोकने के बाद अभिषेक शर्मा का रिएक्शन

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग्स में अभी भी नंबर 1 पर हैं

इसके अलावा सूर्य और तिलक को भी फायदा मिला है

टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर अभिषेक शर्मा का आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में बवाल जारी है. अभिषेक शर्मा ने टॉप पायदान हासिल कर लिया है. एशिया कप में फिलहाल ये बैटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं. अभिषेक ने अब तक 4 पारी में 173 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 43.25 की रही है और उन्होंने 208.43 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. अभिषेक ने इस दौरान एक फिफ्टी भी ठोकी है.

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया के सामने 420 रन लुटाने के बाद इंडिया ए 194 पर निपटी, राहुल-पडिक्कल फेल, सुदर्शन खूब लड़े, दूसरी पारी में भारतीय बॉलर्स का पलटवार

अभिषेक नंबर 1

अभिषेक को पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल दिखाने के लिए और 39 गेंदों पर 74 रन ठोकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. अभिषेक ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के ठोके थे. इस तरह भारत ने 18.5 ओवरों में ही 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. अभिषेक शर्मा धांसू फॉर्म में हैं और यही कारण है कि टी20 रैंकिंग्स में अभी भी उनका राज कायम है.

अभिषेक फिलहाल 907 रेटिंग पाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. इसके अलावा तिलक वर्मा को भी फायदा पहुंचा है. तिलक वर्मा 791 रेटिंग पाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वर्मा ने एशिया कप में अब तक 90 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 30 रन की नाबाद मैन विनिंग पारी खेली थी.

कप्तान सूर्य को भी मिला फायदा

इसके अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी एक पायदान का फायदा मिला है. सूर्यकुमार यादव 729 रेटिंग पाइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं. भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया था.

वहीं गेंदबाजी रैंकिंग्स की बात करें तो अबरार अहमद को 12 पायदान का फायदा हुआ है. पाकिस्तान का ये गेंदबाज 703 रेटिंग पाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर पहुंच चुका है. स्पिनर ने टूर्नामेंट में अब तक 5 विकेट लिए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में अक्षर पटेल को एक पायदान का फायदा मिला है और अब वो 11वें पायदान पर आ गए हैं. हार्दिक पंड्या अभी भी इसमें नंबर 1 पर हैं.

IND U19 vs AUS U19: सूर्यवंशी और विहान की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत भारत ने 51 रन से ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा जीती सीरीज, ड्रेपर का शतक गया बेकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share