Asia Cup 2025 से पहले अभिषेक शर्मा को लगा झटका, भारतीय ओपनर ने गंवाई अपनी जगह

Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारी में बिजी हैं. 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ भारत अपने अभियान का आगाज करेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान.

वह टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 16वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को झटका लगा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभिषेक को आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वह एक पायदान के नुकसान के साथ 15वें स्‍थान से 16वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि इससे ज्‍यादा अच्‍छी खबर यह है कि आईसीसी टी20 बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में उनका दबदबा बरकरार है. वह 829 रेटिग के साथ दुनिया के नंबर एक टी20 बल्‍लेबाज बने हुए हैं. तिलक वर्मा 804 रेटिग के साथ दुनिया के दूसरे बेस्‍ट टी20 बल्‍लेबाज हैं. टॉप 10 टी20 बल्‍लेबाजों में तीसरे भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव हैं. वह 739 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं. वहीं यशस्‍वी जायसवाल 673 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर हैं, जिन्‍हें एशिया कप के लिए रिजर्व में रखा गया हैं. 

टीम इंडिया के Asia Cup 2025 के लिए यूएई रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी को डेंगू, ऐन वक्‍त पर इस स्‍टार ने किया रिप्‍लेस

टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की बात करें तो हार्दिक पंड्या के सिर पर नंबर एक का ताज बरकरार है. वह 252 रेटिंग के साथ टॉप पर बने हुए हैं. टॉप 10 में वह इकलौते भारतीय हैं. 12वें नंबर पर अक्षर पटेल हैं. टॉप 20 में तीसरे भारतीय अभिषेक हैं, जो एक स्‍थान फिसलने के बाद संयुक्‍त रूप से 16वें स्‍थान पर आ गए हैं.

भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम 9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने एशिया कप के लिए चार सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी. सूर्या की टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा और फिर भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा.

ग्रुप ए और ग्रुप बी में टॉप दो में रहने वाली टीमें सुपर फोर के लिए क्‍वालिफाई करेंगी और सुपर फोर में टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या के कंधों पर भी बड़ी जिम्‍मेदारी होगी.

30 से कम की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ये पांच धुरंधर, एक बना टीम इंडिया का हेड कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share