टीम इंडिया के लेजेंड्री ऑलराउंडर युवराज सिंह को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का मेंटोर कहा जाता है. दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2025 में बल्ले से धमाका कर रहे हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के दो स्टार बैटर्स युवराज सिंह के पास पहुंचे हैं. हम यहां पंजाब के दोनों ओपनर्स यानी की प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की बात कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने ठोका लगातार दूसरा पचासा, युवराज को पछाड़ा, रैना की कर ली बराबरी
पंजाब किंग्स ने शेयर की फोटो
बता दें कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट यहां युवराज सिंह की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को कमाल की ट्रेनिंग दी है. और यही कारण है कि इंटरनेशनल लेवल पर दोनों बवाल प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को देखकर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह भी युवराज के पास पहुंचे हैं. पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा है कि, युवराज सिंह से सीख रहे हैं.
बता दें कि प्रियांश आर्य उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार 6 छक्के लगाए थे. इसी की बदौलत उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में 3.80 करोड़ में लिया था. ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए इस बैटर ने 17 पारी में 179.24 की स्ट्राइक रेट से कुल 475 रन ठोके.
प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 8 पारियों में 303 रन बनाए, औसत 37.88 और स्ट्राइक रेट 166.48 रहा.
दूसरी ओर, प्रभसिमरन सिंह 2023 से पंजाब के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 14 पारियों में 358 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. उन्होंने 2024 सीजन में 354 रन बनाए. लेकिन 25 साल के इस खिलाड़ी ने 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 17 पारियों में 549 रन बनाए, औसत 32.29 रहा और चार अर्धशतक लगाए.
IND vs BAN: अभिषेक शर्मा की तबाही, बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी छक्कों से तोड़ डाला रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT