भारत से 3 बार हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा बौखलाए, सबके सामने फेंक दिया चेक, घटिया हरकत का VIDEO वायरल

Asia Cup 2025, IND vs PAK Final : भारत से एक ही टूर्नामेंट में लगातार तीन बार हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का माथा ठनक गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Salman Agha threw away the runner-up's cheque

सलमान आगा ने रनरअप का चेक फेंक दिया

Story Highlights:

IND vs PAK : एशिया कप का खिताब जीती टीम इंडिया

IND vs PAK : सलमान अली आगा ने फेंक दिया चेक

IND vs PAK : एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान रगड़कर, घसीटकर और फाइनल में तड़पाकर हराया. भारत से एक ही टूर्नामेंट में लगातार तीन हर के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का माथा ठनक गया और उन्होंने सबके सामे रनरअप का चेक फेंक दिया. इसके बाद वो मुस्कुराते नजर भी आए. आगा की इसी घटिया हरकत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सलमान आगा ने क्या घटिया हरकत की ?

दरअसल, टीम इंडिया ने जब फाइनल मैच में पाकिस्तान को अंतिम ओवर में हराया तो उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के टाइम मैदान में आए. इस दौरान ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को जब रनरअप टीम की प्राइजमनी का चेक लेने के लिए बुलाया गया. सलमान ने चेक लेने के बाद उसे बगल में ही फेंक दिया. उनकी इसी घटिया हरकत के चलते फैंस काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कितनी बार हराया ?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने खेल से पाकिस्तान को टिकने नहीं दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एक भी मैच नहीं हारा और लगातार उसने सात जीत दर्ज की. जिसमें पाकिस्तान को तीन बार हार का स्वाद चखाया. जिसके चलते टीम इंडिया ने नौंवीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया लेकिन मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर मैदान से चले गए. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन किया. जबकि सलमान आगा अब भविष्य में पाकिस्तान टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं, इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup Final: भारत ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से नहीं ली ट्रॉफी

एशिया कप जीतने के बाद बिना ट्रॉफी टीम इंडिया ने मनाया जश्न तो सूर्यकुमार यादव का फूटा गुस्सा, कहा - मेरे जीवन में पहली बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share