टीम इंडिया के सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी प्लेइंग 11 बताई है. इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा. सभी मैच दुबई और अबू धाबी में होंगी. इसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है जो 28 सितंबर तक चलेगी. चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने 19 अगस्त को कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जहां उन्होंने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया. शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
'वो खाने का शौकीन था, कोच के फिटनेस रूटीन को नहीं कर पाता था फॉलो', भारतीय क्रिकेटर पर मोहम्मद कैफ का खुलासा
सैमसन बाहर बैठेंगे: रहाणे
गिल का टीम के भीतर शामिल होने का मतलब है कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे. रहाणे ने भी भारत के लिए 20 टी20 खेले हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि, सभी चाहते हैं कि संजू सैमसन ओपनिंग करें लेकिन ये सच है कि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपन करेंगे.
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, शुभमन गिल की टीम के भीतर वापसी हो चुकी है. ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपन करेंगे. मैं यहां संजू सैमसन को टीम के भीतर देखना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने कमाल किया है. वो आत्मविश्वास से लैस हैं और टीम के अच्छे खिलाड़ी हैं. रहाणे ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि सैमसन बाहर बैठेंगे. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपन करेंगे.
बुमराह- अर्शदीप करेंगे शुरुआत
एशिया कप के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उसमें जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है. उनके साथ अर्शदीप सिंह और स्पिनर कुलदीप यादव भी हैं. ऐसे में रहाणे यहां बुमराह और अर्शदीप को गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए देखना चाहते हैं. रहाणे ने कहा कि, हमें बुमराह के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है. हमें पता है कि वो कितने खतरनाक हैं. वहीं अर्शदीप आत्मविश्वास से लैस हैं और दोनों ओर गेंद घुमाते हैं. वो सीधी और वाइड यॉर्कर्स के मास्टर हैं. 11वां खिलाड़ी इसपर निर्भर करेगा कि विकेट कैसी होती है. विकेट और कंडीशन को देखने के बाद वरुण चक्रवर्ती या फिर हर्षित राणा को चुना जा सकता है.
एएशिया कप 2025 में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (WK), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा.
ADVERTISEMENT