Asia Cup 2025, Afghanistan Squad Announced : एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह सितंबर में होना है. इसके लिए भारत और पाकिस्तान सहित तमाम देशों ने जहां अपनी-अपनी टीम का ऐलान किया. वहीं अफगानिस्तान ने पहले 22 खिलाड़ियों की प्रिमिलिनरी स्क्वॉड के बाद अब अपने प्रमुख 17 खिलाड़ी चुन लिए हैं. जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा. वहीं आईपीएल में शुभमन गिल वाली गुजरात से खेलने वाले राशिद खान टी20 टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान कब खेलगा पहला मैच ?
अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के आगाज के पहले मैच में नौ सितंबर को हांगकांग के खिलाफ मैच से शुरुआत करेगी. यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान को ग्रुप-ए में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग के साथ रखा गया है. जिसमें से दो टीमें सुपर-4 स्टेज के लिए आगे जाएंगी. एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में इसलिए खेला जा रहा है, जिससे अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीमों को तैयारी का मौका मिल सके.
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम :- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
रिजर्व खिलाड़ी :- वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025 में क्या ओपनिंग नहीं करेंगे संजू सैमसन? मिडिल ऑर्डर में निकले फ्लॉप और नहीं लगा सके एक भी बाउंड्री, जानें पूरा मामला
एशिया कप 2025 में भी क्या सभी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? एबी डिविलियर्स ने कहा - मैनेजमेंट शायद अब उनको फिर से कुछ...
ADVERTISEMENT