Asia Cup 2025 में क्या ओपनिंग नहीं करेंगे संजू सैमसन? मिडिल ऑर्डर में निकले फ्लॉप और नहीं लगा सके एक भी बाउंड्री, जानें पूरा मामला

Asia Cup 2025 में क्या ओपनिंग नहीं करेंगे संजू सैमसन? मिडिल ऑर्डर में निकले फ्लॉप और नहीं लगा सके एक भी बाउंड्री, जानें पूरा मामला
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन ने बदला बैटिंग ऑर्डर

संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में निकले फ्लॉप

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से यूएई में होना है. इसके लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का जहां ऐलान कर दिया. वहीं टीम इंडिया में भी संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर पहली पसंद बने हुए हैं. संजू के अलावा जितेश शर्मा को टीम में जगह मिली है. संजू सैमसन लेकिन अभी तक टी20 टीम इंडिया में ओपनर की भूमिका निभाते आ रहे थे. मगर शुभमन गिल के आने से शायद वह ओपनिंग करते नजर नहीं आएंगे और इसका बड़ा संकेत मिल गया है.

संजू की टीम जीती

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेप्पी रिपल्स की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ केएम आसिफ ने चार विकेट झटके और उनकी टीम 149 रन पर ही ढेर हो गई. जिससे संजू की टीम ने 34 रन से जीत दर्ज की. संजू सैमसन इस लीग में मिडिल ऑर्डर बैटर की भूमिका निभाकर एशिया कप के लिए एक बड़ा संकेत दे रहे हैं. अगर संजू मिडिल ऑर्डर में आते हैं तो फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी फिर एशिया कप 2025 में बैटिंग करती नजर आ सकती है. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेगा.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की तैयारी का प्लान आया सामने, इस शहर में एक सप्ताह तक लगेगा कैंप, जानिए डिटेल्स

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर के एशिया कप स्क्वॉड में नहीं होने को एबी डिविलियर्स ने माना अजीब फैसला, बोले- बंद दरवाजों के पीछे...