Asia cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद अब टीम इंडिया का बड़ा प्लान, फाइनल जीते तो मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे ट्रॉफी

एसीसी और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के लिए बुरी खबर है. भारतीय खिलाड़ी अगर एशिया कप का खिताब जीतते हैं तो वो नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे और उनका बॉयकॉट करेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप ट्रॉफी के साथ सभी देशों के कप्तान

Story Highlights:

मोहसिन नकवी को बड़ा झटका लगा है

भारत अगर एशिया कप खिताब जीतता है तो खिलाड़ी नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे

भारत ने एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को पाकिस्तान को जैसे ही मात दी, कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन सपोर्ट स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया. इस बीच पाकिस्तान तड़प रहा लेकिन दूसरी ओर भारत ने अब पाकिस्तान को और ज्यादा तकलीफ देने की प्लानिंग कर ली है.

UAE vs Oman, Asia cup 2025: ओमान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यूएई को मोहम्मद वसीम से उम्मीदें, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नकवी का बॉयकॉट करेंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम एशिया कप 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक पहले दोनों मुकाबले जीत चुकी है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये है कि, अगर टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचती और 28 सितंबर को खिताब अपने नाम करती है तो टीम इंडिया एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने अब नकवी का भी बॉयकॉट करने का फैसला कर लिया है. 28 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में पीसीबी चीफ और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट के लिए ये बड़ा झटका है.

जवाब में, पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवेद चीमा ने एसीसी में शिकायत दर्ज की. उन्होंने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान भारत का पक्ष लिया, क्योंकि उनके कहने पर दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया. पीसीबी ने बाद में इस मामले को और बढ़ाया और आईसीसी से हस्तक्षेप की मांग की. पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी को लिखे पत्र में पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के रेफरी पैनल से तुरंत हटाने की मांग की. साथ ही, धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकते हैं.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने अभी तक पीसीबी की शिकायत का जवाब नहीं दिया है. लेकिन यह पता चला है कि अगर 28 सितंबर को भारत फाइनल में पहुंचता है, तो भारतीय खिलाड़ी एसीसी प्रमुख नकवी के साथ मंच पर नहीं होंगे, जो विजेता ट्रॉफी देने वाले हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत का हाथ न मिलाने का फैसला पूरे टूर्नामेंट में रहेगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें दो और बार आमने-सामने हो सकती हैं, जिसमें फाइनल भी शामिल है. अगली मुलाकात सुपर फोर स्टेज में रविवार को हो सकती है.

IND vs PAK: भारतीय टीम के हाथ न मिलाने से बौखलाया पाकिस्तान, मैच रेफरी को हटाने के लिए ICC से की शिकायत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share