Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा आराम! वर्कलोड पर अजीत अगरकर ने किया साफ, बोले- मुझे नहीं लगता कि लिखित में...

2025 Asia Cup: जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर अजीत अगरकर का कहना है कि इंग्लैंड सीरीज के बाद अच्छा ब्रेक मिला.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अजीत अगरकर को उम्‍मीद है कि जसप्रीत बुमराह ज्‍यादतर उपलब्‍ध रहेंगे.

इंग्‍लैंड दौरे पर बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की काफी चर्चा हुई थी.

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह की करीब एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हो गई है. मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में बुमराह को भी शामिल किया गया है. वह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे. बुमराह को एशिया कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर बड़ा बयान दिया है. अगरकर ने साफ कर दिया है कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि बुमराह ज्‍यादातर मैचों में उपलब्‍ध रहेंगे. दरअसल बुमराह लंबे समय बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलेंगे. पिछले साल जून में टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल बुमराह का भारत के लिए खेला गया पिछला टी20 मैच था. इसके बाद कमर की चोट के कारण वह टीम से बाहर थे. 

Asia Cup 2025 की टीम इंडिया से इन छह सूरमाओं की छुट्टी, ICC रैंकिंग में 7वें नंबर का खिलाड़ी भी बाहर

टीम ऐलान के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अगरकर ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर कहा-

मुझे नहीं लगता कि कोई लिखित योजना है. इंग्लैंड सीरीज़ के बाद अच्छा ब्रेक मिला. फिजियो और टीम मैनेजमेंट संपर्क में हैं. जाहिर है हम चाहते हैं कि वह सभी बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रहे. वर्ल्‍ड कप, चैंपियनशिप, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज़ हैं. आप चाहते हैं कि वह उपलब्ध रहे, क्योंकि पिछले 2-3 सालों में उन्‍हें चोटें लगी हैं. यह कितना खास और अनोखा है.इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

अगरकर ने आगे कहा- 

वह कैसा महसूस कर रहे हैं और हमें उनकी कितनी जरूरत है, इसके आधार पर हमें उम्मीद है कि वह ज्‍यादातर उपलब्ध रहेंगे.

इंग्‍लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में वर्कलोड को मैनेज करते हुए बुमराह को दो टेस्‍ट से आराम दिया गया था. वह सिर्फ तीन मैच ही खेले थे.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए क्यों नहीं चुना गया? अजीत अगरकर ने इस बैटर से की तुलना, बोले- इस खिलाड़ी ने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share