Asia Cup 2025: हार्दिक पंड्या बैटिंग से ज्‍यादा बॉलिंग की करते हैं ट्रेनिंग, अभिषेक नायर ने IND vs PAK मैच से पहले खोला राज, कहा- वह प्रैक्टिस तो बहुत करते हैं, मगर...

IND vs PAK, Asia cup 2025: अभिषेक नायर का कहना है कि हार्दिक पंड्या स्किल्‍स में बहुत ज्‍यादा भरोसा नहीं करते. वह बहुत प्रैक्टिस करते हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने यूएई के खिलाफ एक ओवर गेंदबाजी की थी.

उन्‍होंने यूएई के खिलाफ एक ओवर में 10 रन दिए थे.

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का कहना है कि हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी से ज्‍यादा गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं और अपनी फिटनेस, हेल्‍थ और शरीर पर काफी ध्यान देते हैं. उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2025 के हाई वोल्‍टेज मुकाबले से पहले स्‍टार ऑलराउंडर पंड्या की तैयारी को लेकर खुलासा किया.

Asia cup 2025: ब्रोंको टेस्‍ट के बाद टीम इंडिया के लिए अब 'गोलकीपर ड्रिल', पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले क्‍यों पड़ी खास तैयारी की जरूरत?

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने यूएई को नौ विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था. सोनी स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान नायर से मैच से पहले पंड्या की नेट्स तैयारी को लेकर पूछा गया. जिस पर उन्‍होंने खुलासा किया कि

वह वास्तव में थोड़े अलग हैं. वह स्किल्‍स में ज़्यादा विश्वास नहीं रखते. वह बहुत अभ्यास करते हैं, लेकिन बल्लेबाजी से ज़्यादा गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं. हालांकि वह अपनी फिटनेस, हेल्‍थ और शरीर पर बहुत ध्यान देते हैं.

 

 

नायर ने आगे कहा-

पंड्या का एक रूटीन है, जिसमें वह योग करते हैं, अपने न्‍यूट्रिशन पर ध्यान देते हैं और हर दिन दो से ढाई घंटे ट्रेनिंग करते हैं.

उन्‍होंने पंड्या की मानसिक दृढ़ता और टूर्नामेंट से पहले की कड़ी मेहनत की तारीफ की. नायर ने कहा-

वह हमेशा सही मानसिकता रखते हैं, लेकिन शारीरिक रूप से भी पूरी तरह से ठीक रहने की कोशिश करते हैं. टूर्नामेंट से पहले की जो भी तैयारी उन्हें सही लगती है, पंडया वो करते हैं. हालांकि इसके अलावा वह मानसिक रूप से बेहद मज़बूत हैं.

 

 

पंड्या को यूएई के खिलाफ पिछले मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया गया था. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने ही मिलकर मैच समाप्‍त कर दिया था. पंड्या ने यूएई के खिलाफ एक ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्‍होंने 10 रन दिए थे. वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

Asia cup 2025: 'हमारी बी भी पाकिस्‍तान को धूल चटा देगी', IND vs PAK मैच से पहले गरजा पूर्व भारतीय गेंदबाज, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर भी कही बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share