Asia cup 2025: ICC ने एंडी पायक्रॉफ्ट को दी क्लीन चिट, PCB के ड्रामे के चलते गई पाकिस्तान की इज्जत, नहीं दिखा पाया कोई सबूत

आईसीसी ने एंडी पायक्रॉफ्ट को क्लीन चिट दे दी है. आईसीसी ने साफ कहा कि हैंडशेक विवाद के दौरान उन्हें कोई सबूत नहीं मिला. पायक्रॉफ्ट ने कंफ्यूजन के लिए माफी मांगी लेकिन सिर्फ आईसीसी से.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान टीम के साथ मोहसिन नकवी

Story Highlights:

एडी पायक्रॉफ्ट पर आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है

पायक्रॉफ्ट को क्लीन चिट मिल गई है

पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एशिया कप ग्रुप A के मैच से पहले और बॉयकॉट की धमकियों के बीच, जिम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने आईसीसी से माफी मांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले आईसीसी को एक पत्र भेजकर पायक्रॉफ्ट से माफी और UAE के खिलाफ मैच से उनकी बर्खास्तगी की मांग की थी. PCB का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने भारत के खिलाफ मैच के बाद हाथ न मिलाने की घटना को होने दिया. लेकिन अंत में आईसीसी ने साफ कह दिया कि पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी की ड्यूटी से नहीं हटेंगे.

PAK vs UAE: यूएई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट रहे मौजूद, जानें दोनों टीमों ने किसे दी प्लेइंग 11 में जगह

पीसीबी का बयान

हालांकि पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि, "ICC के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है. एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था. PCB ने एंडी पायक्रॉफ्ट के इस कदम की कड़ी निंदा की थी. पायक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी. ICC ने 14 सितंबर के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन की जांच करने की इच्छा जताई है."

आईसीसी ने क्या कहा

हालांकि, एक सूत्र ने बताया कि, "माफी सिर्फ गलतफहमी के लिए मांगी गई है और ICC तब तक जांच शुरू नहीं करेगा जब तक PCB पायक्रॉफ्ट की गलती के बारे में और सबूत नहीं देता." आईसीसी ने साफ कहा कि पायक्रॉफ्ट को दोषी ठहराने के मामले में उन्हें अब तक कोई सबूत नहीं मिला है.

बता दें कि मंगलवार शाम को, पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ अपने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी, लेकिन इसके बाद की ट्रेनिंग सेशन तय समय पर हुई. देर रात करीब 12 बजे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि भारत के खिलाफ हार के बाद हुए हाथ न मिलाने के विवाद को लेकर अब ये देखा जाएगा कि हम अगले मुकाबले में हिस्सा लेते हैं या नहीं. बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान के हित को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा.

बुधवार दोपहर, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में UAE के खिलाफ मैच के लिए निर्धारित समय 4:30 बजे के बाद भी होटल में रुकने के लिए कहा गया. इस दौरान, ACC और PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी ने लाहौर में पूर्व PCB प्रमुख रमीज़ राजा और नजम सेठी के साथ मिलकर अगले कदम पर चर्चा की. आखिरकार, नकवी ने शाम 5:45 बजे ऐलान किया कि पाकिस्तान टीम को मैदान के लिए रवाना होने को कहा गया है. टीम 6:30 बजे से ठीक पहले स्टेडियम पहुंची, जहां टॉस हुआ और अंत में मुकाबला खेला गया.

'पाकिस्तान ने थू- थू करा दी', PCB नहीं कर पाया बॉयकॉट तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल, नकवी भी लपेटे गए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share