Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने कुछ मैचों को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख मैचों में दो तेज गेंदबाजों के बजाए सिर्फ एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खिलाया. जबकि बुमराह को ओमान और श्रीलंका के सामने रेस्ट दिया तो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला. अब इरफ़ान पठान ने फाइनल के लिए बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को भी खिलाने पर जोर दिया है.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह को लेकर इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?
इरफ़ान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
सबसे पहली बात तो वह (अर्शदीप) एक आइस है, चाहें जितना भी अधिक दबाव क्यों ना हो, वह शानदार तरीके से अंत के समय यॉर्कर डालने में सक्षम है. अगर वो बुमराह के साथ अंत में यॉर्कर करेगा तो काफी मदद मिलेगी. उसके अंदर काफी क्वालिटी हो और मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए.
टीम इंडिया का मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका दे रहा है. इसको लेकर इरफ़ान पठान ने आगे कहा,
कभी भी हालात ऐसे बन सकते हैं कि आपको दोनों छोर से यॉर्कर की जरूरत है. जैसे श्रीलंका का मैच आखिर तक चला. लेकिन भारत की ये सोच कि हमें एक लंबी बैटिंग लाइन अप चाहिए तो इसलिए शिवम दुबे खेल रहे हैं. जबसे वो खेल रहे हैं तो अर्शदीप बाहर हैं. लेकिन मेरी इलेवन में वो हमेशा होते.
दो मैच में अर्शदीप सिंह के नाम चार विकेट
अर्शदीप सिंह की बात करें तो एशिया कप 2025 में अभी तक दो मैच ही खेले और श्रीलंका के सामने सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी से सिर्फ दो रन देकर दो विकेट झटके, जबकि मैच में एक विकेट और चटकाया था. इसके अलावा ओमान के सामने भी एक विकेट अर्शदीप को मिला. इस तरह देखा जाये तो दो मैच में उनके नाम चार विकेट दर्ज हैं. अब देखना होगा कि अर्शदीप सिंह को फाइनल में मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK फाइनल से पहले टीम इंडिया ने क्यों प्रैक्टिस नहीं करने का किया फैसला?
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में बाबर आजम को पछाड़ा, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें
ADVERTISEMENT