पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार हुई है. पीसीबी ने यूएई के खिलाफ मैच को बॉयकॉट न करने का फैसला किया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि पीसीबी इस मैच का बॉयकॉट करेगी और यही कारण था कि पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए होटल से नहीं निकली थी. लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा और ये मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू होगा. भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद, एंडी पायक्रॉफ्ट का मैच में रेफरी होना पीसीबी को पसंद नहीं आया था जिसके चलते उन्होंने आईसीसी को मेल लिखा था. लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया कि वो ही मैच में रेफरी होंगे.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: पाकिस्तान का टूटा घमंड, यूएई के खिलाफ बॉयकॉट नहीं होगा मैच, एक घंटे की देरी से शुरू होगा मुकाबला
स्टेडियम के लिए निकल चुकी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम स्टेडियम के लिए निकल चुकी है. पाकिस्तान की टीम को साफ कह दिया गया है कि उन्हें तैयार होना होगा और मुकाबला खेलना होगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम बस में बैठ चुकी है और आधे घंटे के भीतर टीम स्टेडियम पहुंच जाएगी. बता दें कि ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स ने भी मैच की कवरेज शुरू कर दी है. और एक्सपर्ट्स भी अपनी अपनी राय देने लगे हैं. ऐसे में कुछ समय के भीतर ही इस मुकाबले की शुरुआत हो सकती है.
पायक्रॉफ्ट ही होंगे रेफरी
पाकिस्तान और यूएई मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर कोई भी टीम यहां मैच हारती है तो उसका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. दोनों टीमों ने ओमान को हराया था. इसके बाद दोनों टीमों को भारत के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में जो टीम जीतेगी वो अगले स्टेज में जाएगी.
बता दें कि मोहसिन नकवी जब ये फैसला ले रहे थे कि उन्हें खेलना है या फिर बॉयकॉट करना है तब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को साफ कह दिया गया था कि उन्हें होटल के भीतर ही रहना है. ऐसे में सभी खिलाड़ी होटल में ही इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा पीसीबी ने आईसीसी को जो मेल लिखा था उसमें उन्होंने दो चीजें कही थी, एक तो किसी भी हाल में वो एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच में नहीं देखना चाहते हैं. और दूसरा जो सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद राजनीतिक बयान दिया था.
कब होगा टॉस?
लेटेस्ट अपडेट के लिहाज से पाकिस्तान और यूएई के बीच 8:30 बजे टॉस की शुरुआत होगी जबकि 9 बजे मुकाबला शुरू होगा.
Asia cup 2025: पाकिस्तान एशिया कप 2025 बाहर, ICC के सामने PCB की एक न चली, बोर्ड को ले डूबा पायक्रॉफ्ट का मामला
ADVERTISEMENT