Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी का नया नाटक, टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी-मेडल देने को रखी ये शर्त

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. लेकिन उसे ट्रॉफी के बिना ही घर आना पड़ा क्योंकि मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहसिन नकवी (बाएं) एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग गए.

Story Highlights:

भारत ने साफ कह दिया था कि वह मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे.

मोहसिन नकवी एसीसी चेयरपर्सन के साथ ही पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी देने को अब नया पैंतरा चला है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ ही भारतीय टीम के मेडल्स देने के लिए एक ऐसी शर्त रखी है जो बचकानी है. मोहसिन नकवी का कहना है कि वह भारत को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल दे देंगे लेकिन इसके लिए नए सिरे से औपचारिक फंक्शन रखा जाए. साथ ही वह खुद ही ट्रॉफी और मेडल देंगे. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. इस बात की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है कि बीसीसीआई इस तरह की शर्त को मानना तो दूर उसे सुनना भी चाहेगा.

भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं करेगी हैंडशेक? क्या है ICC नियम

भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप खिताब जीता था. दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत की तरफ से साफ कर दिया गया था कि वह मोहसिन नकवी जो कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं उनसे एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेंगे. वे किसी भी तटस्थ शख्स से यह ट्रॉफी ले लेंगे. लेकिन मोहसिन जिद पर अड़ गए कि ट्रॉफी वे ही देंगे. इसके बाद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए वे ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल्स साथ में ले गए.

 मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी देने की क्या शर्त रखी

 

जानकारी मिली है कि ट्रॉफी को लेकर चल रहे गतिरोध को तोड़ने की दिशा में हलचल हुई. इसके तहत नकवी की तरफ से आयोजकों यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों से कहा गया है कि वे भारतीय टीम को उनके मेडल और ट्रॉफी दे देंगे. लेकिन वह यह सब देंगे अपने हाथ से और इसके लिए एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए. समझा जाता है कि नकवी की इस शर्त को नहीं माना जाएगा. ऐसे में ट्रॉफी को लेकर गतिरोध आगे भी जारी रह सकता है.

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर कब, कैसे हुआ विवाद

 

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता. इसके बाद टीम इंडिया ग्राउंड में ही बैठ गई. वहीं ट्रॉफी वितरण के लिए मंच सज गया. लेकिन पाकिस्तानी टीम एक घंटे तक अपने ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकली. इससे 12 बजे के करीब मैच खत्म होने पर भी रात को सवा एक बजे के आसपास पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन शुरू हुआ. इसमें रनर अप अवार्ड, प्लेयर ऑफ दी मैच, टूर्नामेंट, मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर जैसे अवार्ड दे दिए गए. फिर प्रेजेंटर साइमन डुल ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने अवार्ड लेने से इनकार कर दिया. इसलिए यह कार्यक्रम यहीं पर समाप्त होता है.

मोहसिन नकवी से क्यों भारत ने नहीं ली ट्रॉफी

 

भारतीय टीम ने पहले ही कह दिया था कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी. यह फैसला पीसीबी चीफ की ऊलजलूल हरकतों के चलते लिया गया. उन्होंने कई राजनीतिक ट्वीट किए जिसने भारतीय खेमे को नाराज कर दिया. इनमें रोनाल्डो की फोटो पोस्ट करते हुए फाइटर जेट क्रेश के सेलिब्रेशन का बचाव, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फाइटर जेट जैसी पोशाक में फोटो पोस्ट करना शामिल रहा. उन्होंने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी भड़काऊ बयान दिए थे.

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर! जानिए कब तक होगी वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share