Asia Cup Schedule 2025: एशिया कप के सभी मैचों की लिस्ट यहां देखिए, भारत-पाकिस्तान समेत जानिए कब, कहां, किसकी होगी टक्कर

2025 Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग मैच के साथ होगा. इस टूर्नामेंट के 11 मैच दुबई और आठ मुकाबले अबू धाबी में खेले जाने हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को है.

Story Highlights:

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है लेकिन मैच यूएई में होंगे.

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर खेला जाना है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा और 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. आखिरी बार 2023 में एशिया कप हुआ था और तब 50 ओवर फॉर्मेट था. एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को आईसीसी वर्ल्ड कप के हिसाब से बदलती रहती है. एशिया कप 2025 शेड्यूल जारी हो चुका है और इसके तहत सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी के मैदान में खेले जाएंगे. इसइस बार आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में रखा गया है.

Asia Cup 2025: कौन है होस्ट? कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा? यहां जानें फॉर्मेट और बाकी सभी जानकारी

एशिया कप 2025 में कौनसी टीम किस ग्रुप है शामिल

 

एशिया कप ग्रुप ए- भारत (ए1), पाकिस्तान (ए2), यूएई, ओमान.

एशिया कप ग्रुप बी- श्रीलंका (बी1), बांग्लादेश (बी2), अफगानिस्तान, हांग कांग.

एशिया कप 2025 शेड्यूल

 

तारीख मैच ग्रुप/स्टेज समय जगह
9 सितंबर अफगानिस्तान vs हांग कांग ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
10 सितंबर भारत vs यूएई ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
11 सितंबर बांग्लादेश vs हांग कांग ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
12 सितंबर ओमान vs पाकिस्तान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
13 सितंबर बांग्लादेश vs श्रीलंका ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
14 सितंबर भारत vs पाकिस्तान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
15 सितंबर यूएई vs ओमान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे अबू धाबी
15 सितंबर हांग कांग vs श्रीलंका ग्रुप बी शाम 7.30 बजे दुबई
16 सितंबर अफगानिस्तान vs बांग्लादेश ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
17 सितंबर यूएई vs पाकिस्तान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे दुबई
18 सितंबर अफगानिस्तान vs श्रीलंका ग्रुप बी शाम 7.30 बजे अबू धाबी
19 सितंबर भारत vs ओमान ग्रुप ए शाम 7.30 बजे अबू धाबी
20 सितंबर बी 1 vs बी 2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
21 सितंबर ए1 vs ए2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
23 सितंबर ए2 vs बी1 सुपर 4 शाम 7.30 बजे अबू धाबी
24 सितंबर ए1 vs बी2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
25 सितंबर ए2 vs बी2 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
26 सितंबर ए1 vs बी1 सुपर 4 शाम 7.30 बजे दुबई
28 सितंबर फाइनल   शाम 7.30 बजे दुबई

Asia Cup 2025 Schedule PDF

एशिया कप 2025 में कब ग्रुप मैच और कब होंगे सुपर 4 के मुकाबले

 

एशिया कप का आगाज अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच मुकाबले से होगा. यह मैच 9 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा. इसके अगले दिन यानी 10 सितंबर को भारत और यूएई की दुबई में टक्कर है. एशिया कप में इस बार केवल एक दिन 15 सितंबर को दो मैच रखे गए हैं. बाकी हर दिन एक ही मुकाबला होगा. 22 सितंबर और 27 सितंबर दो दिन ऐसे हैं जिस दिन कोई मैच नहीं खेला जाएगा. 9 से 19 सितंबर तक ग्रुप मुकाबले होंगे. इसके बाद 20 से 26 सितंबर तक सुपर 4 के मैच खेले जाने हैं. दुबई में 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल रखा गया है.

Asia Cup 2025: कितने ग्रुप्स में बंटी हैं 8 टीमें और किस फॉर्मेट के तहत खेले जाएंगे मैच? जानें टूर्नामेंट का पूरा क्वालिफिकेशन प्रोसेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share