एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का पता मिल गया, मोहसिन नकवी ने जानिए कहां ताला लगाकर इसे छिपाया ?

Asia Cup Trophy 2025 : एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद से टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली और इसे अब एसीसी के ऑफिस में ताला लगाकर रखा गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

asia cup mohsin naqvi where is asia cup trophy acc chairman apologises to bcci new fuss around award handover to indian cricket team

ट्राॅफी देने के लिए मोहसिन नकवी ने रखी शर्त

Story Highlights:

एशिया कप की ट्रॉफी पर अपडेट

मोहसिन नकवी ने ताला लगाकर ऑफिस में रखी ट्रॉफी

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद से टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार किया तो इसके बाद नकवी ने किसी और को बुलाकर इसे टीम इंडिया को देने के बजाए खुद के साथ ट्रॉफी ले जाना सही समझा. इसके बाद से नकवी को जहां सब ट्रॉफी चोर कह रहे हैं तो अब ये ट्रॉफी एसीसी के दुबई स्थित दफ्तर में ताला लगाकर रखी गयी है और नकवी ने किसी को नहीं देने का आदेश भी दिया है.

एशिया कप की ट्रॉफी कहां हैं ?

28 सितंबर के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद बिना ट्रॉफी के शानदार अंदाज में जश्न मनाया. जिससे पाकिस्तान के मोहसिन नकवी की और किरकिरी हो गई थी. अब पीटीआई से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को एसीसी के दुबई स्थित ऑफिस में लॉक करके रखा है और सख्त आदेश दिए हैं कि उनके ऑर्डर के बिना कोई भी इसे छूएगा नहीं और हटाएगा भी नहीं जबकि ना ही किसी को देगा.

भारत ने क्यों नकवी के हाथ से नहीं ली ट्रॉफी ?

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के चलते एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने मैच तो खेल लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने हैंडशेक नहीं किया. इससे पाकिस्तान परेशान था ही कि बाद मे नकवी के हाथ से इसलिए ट्रॉफी नहीं ली क्योंकि वह पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री भी हैं. जिसके चलते भारतीय टीम पाकिस्तान सरकार के किसी मंत्री के हाथ से ना तो ट्रॉफी लेना चाहती थी और ना ही हैंडशेक करना चाहती थी.

भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर हराया

वहीं एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक नहीं बल्कि तीन बार हराकर भारत ने कहीं का नहीं छोड़ा. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के परिवार और सेना के लिए अपनी मैच फीस दान मे दे थी. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत को भी पहलगाम पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित कर दिया था. इस तरह तमाम उथल-पुथल के बीच भारत ने शान से एशिया कप जीत और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर परास्त किया.

ये भी पढ़ें :- 

CSK Release List : चेन्नई सुपर किंग्स इन पांच खिलाड़ियों को टीम से करेगी बाहर, रिपोर्ट में सामने आए बड़े नाम

मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ का फटका! IPL 2026 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से हो सकते हैं बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share