Sanju Samson : एशिया कप 2025 में अभी तक संजू सैमसन के साथ कुछ भी सही नहीं जा रहा है. संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में लेकर आए और उसके बाद बांग्लादेश के सामने तो हद ही कर दी. सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को बांग्लादेश के सामने अक्षर पटेल के बाद बैटिंग के लिए रखा. ये बात किसी को रास नहीं आई और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी आपत्ति जताई.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन को लेकर आरोन ने क्या कहा ?
संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर नंबर आठ को लेकर वरुण आरोन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
संजू सैमसन से आगे अक्षर पटेल? मुझे ये समझ नहीं आ रहा है. उसने तीन टी20 शतक पिछले साल जड़े हैं. आपको उसे छूट देनी होगी. उन्होंने सोचा कि स्पिनरों को जवाब देने के लिए शिवम दुबे को भेज सकते हैं. लेकिन संजू भी एक विकल्प थे. वो खुद जल्दी बैटिंग करने आ सकते थे. हम सब जानते हैं कि उनको टॉप ऑर्डर में बैटिंग करना अच्छा लगता है.
एक फिफ्टी जड़ चुके हैं संजू सैमसन
एशिया कप 2025 में संजू सैमसन की बात करें तो वह हर एक मैच खेलते आ रहे हैं. लेकिन ओमान के खिलाफ ही उनको नंबर तीन पर भेजा गया था. तब संजू सैमसन ने ओमान के सामने 56 रन की थोड़ी धीमी पारी खेली थी. लेकिन वह दुबई में गेम टाइम को पूररी तरह से एंजॉय कर रहे थे. इसके बाद पाकिस्तान के सामने नंबर पांच पर 13 रन ही बना सके तो बांग्लादेश के सामने उनको नंबर आठ पर रखा गया और बैटिंग ही नहीं करने का मौका मिला. यही कारण है कि संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर सूर्यकुमार और गंभीर की प्लानिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल - अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग देने वाले युवराज सिंह के पास पहुंचे पंजाब किंग्स के ये दो स्टार बैटर, नेट्स प्रैक्टिस की फोटो वायरल
IND vs BAN, Asia Cup 2025: भारत 11वीं बार फाइनल में पहुंचा, बांग्लादेश को 41 रन से दी शिकस्त, अभिषेक-कुलदीप बने जीत के हीरो
ADVERTISEMENT