बड़ी खबर: एशिया कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, घातक बल्लेबाज ने फिटनेस टेस्ट किया पास

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो अब भारत की ओर से एशिया कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है

सूर्यकुमार अब एशिया कप खेलेंगे

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्यकुमार यादव को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से हरी झंडी मिल गई है. सूर्यकुमार की जून के महीने में जर्मनी में ग्रोइन की सर्जरी हुई थी.

AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल ने 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2 विकेट से रोमांचक जीत, टी20 सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

COE ने दिखाई हरी झंडी

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, सूर्य ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो अब एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. वो कुछ दिन पहले बेंगलुरु में थे जहां उन्होंने रिहैब प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. लेकिन अब उनको पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है. वो जल्द ही सेलेक्शन मीटिंग का हिस्सा बनेंगे. 

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है जो 28 तक चलेगी. टीम इंडिया को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. सीनियर सेलेक्शन कमिटी की मुलाकात मंगलवार को मुंबई में होगी जिसके बाद टीम का ऐलान किया जाएगा. 

जून के महीने में सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर सर्जरी के बाद पोस्ट किया था और बताया था कि सफल तरीके से उनकी सर्जरी हो चुकी है. सूर्य ने इस दौरान कैप्शन में लिखा था कि मेरी स्मूद सर्जरी हो चुकी है और मैं अब रिकवर करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि सूर्य आईपीएल के बाद यूके गए थे जहां उनकी मुलाकात स्पेशलिस्ट से हुई थी. 

आईपीएल में किया था धमाकेदार प्रदर्शन

बता दें कि पिछले साल भी उनकी सर्जरी हुई थी. और ये सर्जरी भी हर्निया की थी. वहीं साल 2023 में उनके टखने की सर्जरी हुई थी. यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले से शानदार सीजन खेला. 717 रनों के साथ वे महान सचिन तेंदुलकर के बाद टीम के लिए एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.वे रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे, केवल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (759 रन) से पीछे. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के नॉकआउट में जगह बनाई और एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स से हार गए. सूर्यकुमार को आईपीएल 2025 का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share